विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2022

अरविंद केजरीवाल ने बड़े झूठ बोले, बयानों से पलटे या मांगी माफी : सीएम चन्‍नी

सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने वाले शख्‍स हैं, उन्‍होंने बड़े झूठ बोले हैं और वे या तो अपने बयानों से पलट गए हैं या कभी-कभी माफी मांगी है.

अरविंद केजरीवाल ने बड़े झूठ बोले, बयानों से पलटे या मांगी माफी : सीएम चन्‍नी
सीएम चन्‍नी ने कहा कि यदि AAP सत्ता में आती है तो कुछ भी नहीं बदलेगा. (फाइल फोटो)
मोरिंडा (पंजाब):

पंजाब (Punjab) के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी (Charanjit Singh Channi) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 'झूठा' बताते हुए कहा कि यदि AAP सत्ता में आती है तो भी राज्‍य में कोई बदलाव नहीं लाएगी. साथ ही चन्‍नी ने AAP नेताओं को ऐसे नेता बताया जिन्‍हें हर कहीं खारिज किया गया. 

एएनआई के साथ बातचीत करते हुए चरणजीत सिंह चन्‍नी ने कहा, यदि कांग्रेस की जगह AAP सत्ता में आती है यहां कुछ भी नहीं बदलेगा (पंजाब में), उनके पास ऐसे राजनीतिक नेता हैं जिन्‍हें हर जगह से खारिज कर दिया गया. वे न क्रांतिकारी हैं और वह (अरविंद केजरीवाल) न भगत सिंह के शिष्‍य हैं." 

उन्‍होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने वाले शख्‍स हैं, उन्‍होंने बड़े झूठ बोले हैं और वे या तो अपने बयानों से पलट गए हैं या कभी-कभी माफी मांगी है."

"मैं आतंकी नहीं हूं...." : पंजाब के CM चन्‍नी का आरोप, PM की यात्रा के कारण नहीं भर पाए हेलीकॉप्‍टर से उड़ान

चन्‍नी ने ये भी कहा कि वह दोनों सीटों से अच्‍छे मतों से जीतेंगे. चन्‍नी चमकौर साहब और भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं. 

PM नरेंद्र मोदी ने 'UP-बिहार के भैया' वाले बयान के लिए पंजाब के CM और प्रियंका गांधी वाड्रा पर साधा निशाना

इस बार पंजाब चुनाव में कांग्रेस, आप, शिरोमणि अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी गठबंधन और भाजपा-पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के गठबंधन के साथ बहुकोणीय मुकाबला है. मतगणना 10 मार्च को होगी. 

पंजाब चुनाव: CM चन्‍नी के खिलाफ मामला दर्ज, तय समय के बाद भी प्रचार करने का आरोप | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com