विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2019

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पूछा 'कौन है प्रशांत किशोर?' फिर प्रशांत ने पलटकर दिया ये जवाब

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के 'कौन है प्रशांत किशोर?' वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पूछा 'कौन है प्रशांत किशोर?' फिर प्रशांत ने पलटकर दिया ये जवाब
JDU के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor)- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के 'कौन है प्रशांत किशोर?' वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रशांत ने जवाब में कहा कि हरदीप पुरी जी ने बिल्कुल ठीक कहा है. वो मुझे नहीं जानते तो बिल्कुल ही मुझे नहीं जानना चाहिए. हरदीप पुरी जी देश के इतने बड़े नेता हैं. भारत सरकार के मंत्री हैं. उनके लिए मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति के बारे में जानना बिल्कुल भी संभव नहीं है. अकेले दिल्ली राज्य में कोई 50 लाख से ज्यादा यूपी-बिहार के मेरे जैसे लोग यहां पर आकर रह रहे हैं, जद्दोजहद कर रहे हैं.

दिल्ली अग्निकांड पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने AAP सरकार पर साधा निशाना, कहा-समय रहते अगर...

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते वक्त प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि यूपी-बिहार के लोग अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. अब इतने सारे लोगों को हरदीप जैसा बड़ा व्यक्ति अगर व्यक्तिगत तौर पर जानने की कोशिश करेगा तो उनके गरिमा उनके पद उनके स्टेटस के खिलाफ भी होगा और स्टेटस के अनुरूप नहीं होगा. मैं उनकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं कि वो मुझे नहीं जानते हैं और उनको जानना चाहिए भी नहीं, लेकिन मैं उनको जानता हूं. पुरी जी बड़े आदमी हैं, वह नहीं जानना चाहते हैं तो उनके लिए सही है.

मालूम हो कि एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि मैं प्रशांत किशोर को नहीं जानता. फिलहाल वह दिल्ली चुनावों के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हैं.

सांसदों के बंगलों की मरम्‍मत और मेंटेनेंस में खर्च हो गए 193 करोड़, सरकार ने दी जानकारी

बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून से देश की धर्मनिरपेक्ष साख पर कोई असर नहीं होगा और विपक्षी दलों पर इस नये कानून के बारे में गलत जानकारी फैलाने का अरोप लगाया. पुरी ने ट्वीट कर कहा कि विपक्षी दल संशोधित कानून का इस्तेमाल कर सरकार विरोधी अभियान चला रहे हैं, जिसमें गलत जानकारी का प्रसार, भारत के हितों का विरोध करने वाली ताकतों को एकत्र करना और हिंसा भड़काना शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Prashant Kishor, Hardeep Singh Puri, प्रशांत किशोर, हरदीप सिंह पुरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com