विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2018

स्वच्छता मिशन के तहत  Beach साफ रखने के लिए अधिकारियों ने शुरू की मुहिम 

' 6 Km End to End' के नाम से शुरू किए इस मुहिम का आगाज लक्षद्वीप के कावाराती बीच से किया गया है.

स्वच्छता मिशन के तहत  Beach साफ रखने के लिए अधिकारियों ने शुरू की मुहिम 
बीच सफाई मुहिम की फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए स्वच्छता मिशन के तहत पुलिस अधिकारियों ने समुद्र किनारे की सफाई करने की अनोखी मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत पुलिस अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ साथ Beach पर आने वाले लोगों को समुद्र को साफ रखने को लेकर जागरूक कर रहे हैं.  ' 6 Km End to End' के नाम से शुरू किए इस मुहिम का आगाज लक्षद्वीप के कावाराती बीच से किया गया है.

यह भी पढ़ें: सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 शुरू करने की घोषणा की

इस मुहिम को आईपीएस निधिन वासान की अगुवाई में शुरू किया गया है. इस मुहिम के पहले चरण में लैगून स्वीमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत एटी सेक्रेटरी इनव्यारोमेंट एंड फॉरेस्ट दामोधर ने किया. इस मुहिम में 30 से ज्यादा पुलिस अफसरों ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें: गांवों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार चलाएगी अब ये खास अभियान

इस कार्यक्रम का एक मात्र उद्देश्य स्वच्छता मिशन के तहत लक्षद्वीप के बीच को साफ रखना है. गौरतलब है कि स्वच्छता मिशन के तहत इस तरह का प्रोग्राम पहली बार पुलिस अधिकारियों द्वारा शुरू किया गया है.

VIDEO: जुड़े स्वच्छता मिशन से


इस प्रोग्राम के तहत आसपास रहने वाले लोगों और खास तौर होटल मालिकों को भी साथ रखा गया है, ताकि वह भी अपने आसपास लोगों को जागरूक बना सके. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com