विज्ञापन
This Article is From May 27, 2016

नाम - राहुल गांधी, पिता - राजीव गांधी, निवास - गाज़ियाबाद और पेशा - ड्राइवर..??

नाम - राहुल गांधी, पिता - राजीव गांधी, निवास - गाज़ियाबाद और पेशा - ड्राइवर..??
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
गाजियाबाद: क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में रहते हैं? स्पष्ट रूप से नहीं, लेकिन स्थानीय पुलिस ने नौकर या वाहन चालक के लिए किए जाने वाले पते के सत्यापन का काम इसी रूप में पूरा किया है।

किसी ने दिया है पुलिस को चकमा
इंदिरापुरम पुलिस के तहत शिप्रा सन सिटी पुलिस चौकी ने व्यक्तिगत ब्योरा राहुल गांधी पुत्र दिवंगत राजीव गांधी, नई दिल्ली तुगलक रोड मूल निवासी के रूप में सत्यापित किया है। इसमें नाम के आगे पेशा में राजनीति एवं वैवाहिक स्थिति में कुंवारा लिखा हुआ है। लगता है कि किसी ने पुलिस को चकमा दिया है।

अगर अपराध किया गया है तो होगी प्राथमिकी दर्ज
पुलिस का कहना है कि यदि यह पाया गया कि अपराध किया गया है तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इंदिरापुरम पुलिस थाने के निरीक्षक गोरख नाथ यादव ने कहा, प्रथम दृष्टया लगता है कि किसी ने शरारतपूर्ण कार्य किया है। फार्म का यह स्वरूप हमारे पास अभी उपलब्ध फार्म से मेल नहीं खाता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस, राहुल गांधी, इंदिरापुरम, निवासी, Police, Rahul Gandhi, Indirapuram, Resident