विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

'चरखे के पीछे बैठ जाने से कोई गांधी नहीं बन जाता' : खादी कैलेंडर में पीएम मोदी, प्रतिक्रियाएं

'चरखे के पीछे बैठ जाने से कोई गांधी नहीं बन जाता' : खादी कैलेंडर में पीएम मोदी, प्रतिक्रियाएं
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के नए साल के कैलेंडर में महात्मा गांधी की जगह पीएम मोदी की तस्वीर छापी गई है. इस फैसले से जहां आयोग के कर्मचारी नाराज़ हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी खादी ग्रामोद्योग और पीएम मोदी की खासी आलोचना की जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गांधी बनने के लिए जन्मों की तपस्या करनी पड़ती है.
 
ट्विटर यूज़र @shaikhlalshaikh लिखते हैं कि खादी के ब्रांड एम्बेसेडर सिर्फ बापू हैं और हमेशा रहेंगे. वहीं, मधुमिता लिखती हैं कि 'क्या चरखे के पीछे बैठकर गांधी की नकल करने से कोई गांधी बन जाता है.'
 


ट्विटर यूज़र राजीव मलिक ने लिखा है -
 
वहीं कुछ लोग इस फैसले का बचाव करते हुए भी नज़र आए -
 
वहीं कैलेंडर पर चुटकी लेने वाले भी कम नहीं हैं. वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी लिखते हैं -


वहीं केवीआईसी में काम करने वाले लोग, सरकारी कर्मचारी होने की वजह से खुलकर कुछ नहीं कह पा रहे लेकिन गुरुवार को लंच के समय उन्होंने खाना न खाकर अपना विरोध दर्ज किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खादी का नया कैलेंडर, खादी कैलेंडर, महात्मा गांधी, चरखा, पीएम मोदी, ग्रामोद्योग आयोग, Khadi Calendar, Mahatma Gandhi, Charkha, PM Modi, KVIC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com