विज्ञापन
This Article is From May 01, 2020

Coronavirus: लॉकडाउन पर अगली रणनीति को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, शामिल हुए ये मंत्री

देश में लॉकडाउन के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (शुक्रवार) मंत्रियों संग चर्चा को लेकर एक अहम बैठक बुलाई.

Coronavirus: लॉकडाउन पर अगली रणनीति को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, शामिल हुए ये मंत्री
पीएम मोदी ने मीटिंग में मंत्रियों संग लॉकडाउन पर चर्चा की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus Lockdown) से बचाव के चलते 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया. 3 मई तक यह प्रभावी रहेगा. इसके बाद की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (शुक्रवार) मंत्रियों संग चर्चा को लेकर एक अहम बैठक बुलाई. मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रेल राज्य मंत्री सुरेश अघाडी और कैबिनेट सचिव राजीब गौबा शामिल हुए. मीटिंग के प्रमुख मकसदों में से एक रेल व हवाई सेवाओं को शुरू करना भी रहा.

गृह मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि 3 मई के बाद ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में ढील दी जा सकती है. जिन जिलों में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, वहां लॉकडाउन जारी रह सकता है. बीते बुधवार केंद्र सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों व छात्रों को उनके घर लौटने की मंजूरी दी. आज इसको लेकर तेलंगाना से झारखंड तक एक स्पेशन ट्रेन भी चलाई गई है.

लॉकडाउन के बीच फंसे 1200 मजदूरों को तेलंगाना से झारखंड लाने के लिए भारतीय रेलवे ने शुक्रवार सुबह विशेष ट्रेन चलाई है. यह ट्रेन तेलंगाना से चलकर झारखंड के हटिया तक जाएगी. सामान्य स्थिति में जहां एक डिब्बे में 72 यात्री सफर कर सकते हैं, वहीं इस ट्रेन में एक डिब्बे में केवल 54 यात्रियों को बैठाया गया है. 24 कोच की यह ट्रेन आज रात करीब 11 बजे हटिया पहुंच जाएगी.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. संक्रमितों की संख्या 35,000 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है. इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि पिछले 15 दिनों में देश में कोरोना के हॉटस्पॉट या रेड जोन की संख्या 23 फीसदी कम हुई है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है. सरकार की ओर से बताया गया कि 15 अप्रैल को देश में 170 रेड जोन थे जो 30 अप्रैल को 130 रह गए. वहीं देश में ऑरेंज जोन बढ़े हैं. यह 207 से 284 हो गए हैं.

ग्रीन जोन जहां पिछले 21 दिनों (पहले इसे 28 दिन में तय किया जाता था) में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है, उनकी संख्या 356 से 319 हो गई है. दरअसल जोन की संख्या और वर्गीकरण का तरीका बदला है. अब 21 दिन तक कोई केस नहीं आए तो जिला रेड से ग्रीन जोन में चला जाएगा. पहले यह 28 दिन था. गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस इसी हिसाब से आएंगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्रशासित राज्यों के प्रमुख सचिवों को पत्र लिखा है. पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि रेड और ऑरेंज जोन में कोरोना की चेन को रोकने के लिए कंटेनमेंट एरिया में प्रभावी कदमों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उसमें इस बात का भी जिक्र है कि जोन के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर खास सतर्कता बरती जाए. जरूरी सामानों को लाने वाले वाहनों की आवाजाही और मेडिकल इमरजेंसी के अलावा जोन में प्रवेश व निकासी पर सख्ती बरती जाए. राज्य सरकारों से यह भी कहा गया है कि वह संदिग्ध इलाकों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करें और कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द आइसोलेट करें.

VIDEO: जो कोरोना को पराजित कर चुके हैं आज हमें उनसे प्रेरणा लेनी है : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
शिवाजी पर माफी और सावरकर का जिक्र, समझें मोदी ने कैसे महाराष्ट्र में पलट दिया पूरा सियासी सीन
Coronavirus: लॉकडाउन पर अगली रणनीति को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई बैठक, शामिल हुए ये मंत्री
कोलकाता छात्र मार्चः पुलिस ने फेंकी पानी की बौछार, बुजुर्ग ने इशारे से कर दिया उससे बड़ा वार, देखिए जरा
Next Article
कोलकाता छात्र मार्चः पुलिस ने फेंकी पानी की बौछार, बुजुर्ग ने इशारे से कर दिया उससे बड़ा वार, देखिए जरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;