प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुजरात के सूरत (Surat) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की टिप्पणी का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस को आडे हाथों लिया है. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'पहले जो LED बल्ब 350 रुपये में बिकता था वह अब मात्र 40-50 रुपऐ में मिल जाता है. मुझसे मत पूछना कि 40-50 रुपये का बल्ब 350 रुपये में बिकता था तो बीच वाले पैसे कहां जाते थे. मुझसे मत पूछना, उसका जवाब राजीव गांधी देकर गए थे, '1 रुपया जाता था तो 25 पैसा पहुंचता था' बाकि का 85 पैसा कौन-सा पंजा खाता था वो सारी दुनिया जानती है.' पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की इस टिप्पणी का इस्तेमाल पीएम मोदी पहले भी एक जनसभा में कर चुके हैं
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में सरकार द्वारा 32 करोड़ LED बल्ब बांटे गए, जिससे लोगों के बिजली बिल में सालाना 16 हजार 500 करोड़ रुपये की बचत हुई है.
फिर BJP विधायक के बिगड़े बोले: राहुल को 'रावण' तो प्रियंका गांधी बताया को 'शूर्पणखा', देखें VIDEO
पीएम मोदी ने साथ ही कहा, 'एक तरफ हम पूरी शक्ति के साथ न्यू इंडिया बनाने की दिशा में कार्य कर रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हमारे इन प्रयासों का मजाक उड़ा रहे हैं. ये जो बदलाव आज आप देख रहें है, ये आपके वोट की ताकत से बनी पूर्ण बहुमत की सरकार के कारण हो रहे हैं. सरकार द्वारा बीते साढ़े चार वर्षों में शहर में रहने वाले गरीब भाई-बहनों के लिए 13 लाख से अधिक घर बनाये जा चुके है और 37 लाख घरों का निर्माण कार्य चल रहा है. हमारी सरकार देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हर व्यक्ति के जीवन को सरल और सुगम बनाने की दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ जुटी हुई है.
PM Modi in Surat:Mujhe mat poochna ki Rs 40-50 ka bulb Rs 350 mein bikta tha toh beech wale paise kahan jate the, mujhe mat poochna,uska jawab Rajiv Gandhi dekar gaye the, Re 1 jata tha toh 25 paisa pahunch'ta tha, baaki ka 85 paisa konsa panja khata tha,vo saari duniya janti hai pic.twitter.com/SWd8y28GYz
— ANI (@ANI) January 30, 2019
रवीश कुमार का ब्लॉग: सिर्फ बोर्ड परीक्षा नहीं, शिक्षा और नौकरियों की परीक्षाओं पर चर्चा करें प्रधानमंत्री
इसके अलावी पीएम मोदी बोले, 'सरकार हवाई कनेक्टिविटी से पूरे देश को जोड़ने में जुटी हुई है और इसके लिए बीते 4 वर्षो में तेज गति से कार्य किया गया है. इसी का परिणाम है कि 17 हवाई अड्डों को अपग्रेड किया जा चुका है और अन्यों पर तेजी ये काम चल रहा है. सूरत देश के उन शहरों में शामिल है, जो विश्व में सबसे तेजी से विकसित हो रही हमारी अर्थव्यवस्था में चार चांद लगा रहे हैं. हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 10-15 सालों में दुनिया के तेजी से विकसित होने वाले टॉप-10 शहर भारत से होंगे. और सूरत उन 10 शहरों में शामिल है. स्वच्छता हो, स्वावलंबन हो या फिर स्वदेशी, सूरत ने गांधीजी के सभी मूल्यों को हमेशा सम्मान दिया है.'
VIDEO: मैं कभी जातिवाद की राजनीति नहीं करता, जैसे कि हमारे प्रधानमंत्री करते हैं: BJP विधायक
VIDEO- लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी शुरू