प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से अपील की है कि वे देश के सामने मौजूद कुपोषण जैसी वर्तमान सामाजिक समस्याओं को दूर करने पर ध्यान फोकस करें. मोदी ने यहां शुक्रवार को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए वर्चुअल प्रयोगशालाएं विकसित करने की बात पर जोर दिया ताकि साइंस को देश के हर कोने में हर स्टूडेंट तक ले जाया जा सके. पीएम मोदी ने युवाओं को विज्ञान की ओर आकर्षित करने और आने वाली पीढ़ी में साइटिफिक सूझ बूझ मजबूत करने की बात पर ज्यादा जोर दिया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताया!
पीएम मोदी ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में काम कर रहे भारतीयों के बीच अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं (R&D Projects) में सहयोग बढ़ाने के लिए कदम उठाने के संबंध में भी सुझाव दिए. मोदी ने वैज्ञानिकों से कहा कि वे भारत की जरूरतों पर काम करें. उन्होंने कहा कि CSIR को कृषि उत्पादों और जल संरक्षण के क्षेत्र में उपयोगी रिसर्च के जरिए "भारत के सामने मौजूद कुपोषण जैसी वर्तमान सामाजिक समस्याओं" पर ध्यान फोकस करने की जरूरत है.
पीएम मोदी बिच्छू टिप्पणी मामला: कोर्ट ने पेश नहीं होने पर शशि थरूर पर लगाया 5,000 रूपये का हर्जाना
पीएम मोदी ने कहा कि वैज्ञानिकों को जिन उभरती चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, उनमें 5जी वायरलेस टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और नवीकरणीय ऊर्जा संचय (रिन्यूएबल एनर्जी) के लिए किफायती और ज्यादा समय तक चलने वाली बैटरी शामिल है. पीएम मोदी ने वर्ल्ड क्लास प्रोडेक्ट विकसित करने के लिए मॉडर्न साइंस के साथ ट्रेडिशनल नॉलेज को जोड़ने की जरूरत पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कर्मशलाइजेशन ऑफ इनोवेशन की भी बात की. पीएम मोदी ने CSIR में वैज्ञानिक ग्रुप से आम आदमी के जीवन की क्वालिटी सुधारने की दिशा में काम करने की अपील की.
Video: दुनिया में पहली बार दिल्ली में बनेगी कूड़े से सड़क
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं