विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2015

'ऑफ्टरशॉक': परेशान लोगों ने नेपाल के पीएम को राहत शिविर से भगा दिया

नेपाल के पीएम जब भूकंप से प्रभावित काठमांडू के एक इलाके में राहत शिविर का दौरा करने पहुंचे तो लोगों ने उन्हें कैंप से भगा दिया। लोगों ने पीएम के खिलाफ न सिर्फ नारेबाजी की बल्कि उन्हें बुरा भला भी सुनाया।



दरअसल पीएम सुशील कोईराला आज राहत शिविरों में लोगों का हाल चाल जानने के लिए गए थे। लेकिन इस आपदा से परेशान लोगों ने पीएम के पहुंचते ही नाराजगी दिखाई और उनके खिलाफ नारेबाजी की।

नेपाल में ग्राउंड जीरो पर मौजूद हमारे संवाददाता ह्रदयेश कुमार के मुताबिक, ऐसा पहले भी होता रहा है और लोगों का गुस्सा ऐसे हालातों में निकलता ही है। लोगों तक राहत पहुंचाना कठिन है लेकिन इतना भी नहीं कि हालात ढंग से संभाले न जाएं।

जब दिल्ली स्टूडियो से हमारे पॉलिटिकल एडिटर मनोरंजन भारती ने पूछा कि क्या राहत नहीं पहुंच रही लोगों तक जिसके कारण लोग इतना नाराज हो रहे हैं तो हमारे संवाददाता ने बताया कि लोगों के लिए मुश्किल तो हो रही है और वे चाह रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जल्द से जल्द मदद पहुंचे।

पीएम के सलाहकार बोले, थैंक्यू इंडिया!

पीएम के सलाहकार ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी आपदा से निपटने में वक्त लग रहा है। काफी चुनौतियां हैं और कई इलाकों में मदद पहुंचने में वक्त लग रहा है। जो कुछ हम कर पा रहे हैं हम वह कर रहे हैं और करेंगे। चीन भारत और अन्य देशों का हम मदद के लिए शुक्रिया करते हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुशील कोईराला, Sushil Koirala, Nepal Earthqauke
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com