विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2017

मेरठ : प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को गोली मारी

मेरठ : प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को गोली मारी
प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को भी गोली मारी
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कलंजरी गांव में प्रेमी ने कथित रूप से पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को गोली मार ली. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. थाना जानी पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर थाना क्षेत्र के कलंजरी गांव में ईख के खेत में युवक-युवती के गोली लगे शव बरामद किये गये थे.

उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त ललिता (19) पुत्री धनपाल और संदीप (25) पुत्र श्रीपाल के रूप में हुई थी. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि ललिता और संदीप के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे. दोनों के परिजन इन संबंधों के खिलाफ थे. ऐसे में मामला सुसाइड का लग रहा है. मौके से जो साक्ष्य मिले हैं, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पहले संदीप ने ललिता को गोली मारी, फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानी पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में किसी भी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है. यदि कोई पक्ष तहरीर देता है, तो पुलिस उसके आधार पर जांच और कार्रवाई करेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, मेरठ, प्रेमी ने गोली मारी, प्रेमी ने खुद को गोली मारी, UP, Man Kills Lover
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com