विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

स्‍वतंत्रता दिवस पर मध्‍यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का तोहफा

स्‍वतंत्रता दिवस पर मध्‍यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का तोहफा
मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्यप्रदेश में सोमवार को स्वाधीनता दिवस हर्षोल्‍लास से मनाया गया. राजधानी में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने शासनकाल की उपलब्धियों का ब्योरा दिया और कर्मचारियों को कई सौगातें दीं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिनों में कर्मचारियों व अधिकारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाएगा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारी बनाया जाएगा. राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में चौहान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.

उन्होंने कहा कि दैनिक वेतनभोगियों को स्थायी कर्मियों का दर्जा दिया जाएगा, ताकि उन्हें भी वेतनमान, वेतनवृद्धि और मंहगाई भत्ता जैसी सुविधाएं मिल सकें. साथ ही योग्यतानुसार उनका समायोजन अन्य विभागों में किया जाएगा. शिवराज ने शासकीय कर्मियों को सातवां वेतनमान दिए जाने के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाने की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि राज्य के नौजवानों को रोजगार की बेहतर सुविधा देने के मकसद से 'रोजगार कैबिनेट' बनाई जाएगी. यह कैबिनेट रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में अहम काम करेगी. इसके साथ ही एक स्थान पर रोजगार के अवसर की समग्र जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य तेजी से बदल रहा है, देश और दुनिया में यहां की छवि बदल रही है. पहले राज्य की गिनती पिछड़े और गरीब राज्य के तौर पर होती थी, मगर अब ऐसा नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में सड़कों का जाल बिछ रहा है, अंधेरे का कलंक मिट गया है, 24 घंटे बिजली दी जा रही है, किसानों को बिजली और सिंचाई के लिए पानी मिलने लगा है. यही कारण है कि राज्य की विकास दर 10 प्रतिशत से ऊपर और कृषि दर 20 प्रतिशत के करीब है. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में स्मार्ट शहर के साथ स्मार्ट गांव भी बनाए जाएंगे. इन गांवों में वे सारी सुविधाएं होंगी जो आम आदमी की जरूरत है. यहां सड़क, बिजली, विद्यालय, आंगनवाड़ी से लेकर शुद्ध जल की सुविधा होगी.

चौहान ने आगामी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा, हर खेत को पानी मिले, इसके प्रयास होंगे. हर बच्चे को शिक्षा और हर परिवार को स्वास्थ्य सेवा दिलाने के प्रयास होंगे. राज्य में कोई भी व्यक्ति बगैर जमीन के नहीं रहेगा, हर व्यक्ति के पास मकान के लिए जमीन होगी.

उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा दिया और कहा कि राज्य में बिजली का उत्पादन बढ़ा है, आज सरप्लस बिजली है, सिंचाई क्षमता साढ़े सात लाख हेक्टेयर से बढ़कर 40 लाख हेक्टेयर हो चुकी है. नदियों को जोड़ा जा रहा है, अभी नर्मदा नदी का जल क्षिप्रा में लाया गया है. आगामी समय में क्षिप्रा के जल को गंभीर, पार्वती आदि नदियों में लाने की योजना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उपलब्ध सुविधाओं का ही नतीजा है कि देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों के निवेशकों का आकर्षण मध्यप्रदेश की ओर बढ़ा है. यही कारण है कि इंदौर में हुई पिछली इंवेस्टर्स समिट में हुए करार के बाद ढाई लाख करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव आए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सातवां वेतन आयोग, 7वां वेतन आयोग, मध्‍यप्रदेश, शिवराज सिंह चौहान, 70वां स्वतंत्रता दिवस, Seventh Pay Commission, 7th Pay Commission, Shivraj Singh Chauhan, 70th Independence Day
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com