विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

लॉकडाउन की वजह से ट्रेनें हुईं रद्द, टिकट कैंसिल किए बिना ही वापस मिल जाएगा पैसा

Lockdown Extension: आईएआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर दी सूचना में कहा कि Covid-19 खतरे और एहतियाती उपाय करते हुए अगले आदेश तक सभी ट्रेनों के लिए बुकिंग को निलंबित किया गया है.  

लॉकडाउन की वजह से ट्रेनें हुईं रद्द, टिकट कैंसिल किए बिना ही वापस मिल जाएगा पैसा
बिना ई-टिकट कैंसिल किए सीधे खाते में आएगा रिफंड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में लगाए गए लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. लॉकडाउन के मद्देनजर भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सभी यात्री ट्रेनों को परिचालन की 3 मई तक बंद रखने का निर्णय लिया है. इस बीच, भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम  (IRCTC) ने कहा कि भारतीय रेलवे की ओर से रद्द की गई ट्रेनों का पूरा रिफंड आईआरसीटीसी द्वारा दिया जाएगा. यात्रियों को अपनी ई-टिकट (E-Ticket) रद्द करने की जरूरत नहीं होगी. पूरी राशि उन उपयोगकर्ताओं के खातों में जमा किया जाएगा, जहां से भुगतान किया गया है.

आईएआरसीटीसी ने अपने वेबसाइट पर दी सूचना में कहा कि Covid-19 खतरे और एहतियाती उपाय करते हुए अगले आदेश तक सभी ट्रेनों के लिए बुकिंग को निलंबित किया गया है.  

इससे पहले, भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का निर्देश जारी किया गया था. भारतीय रेलवे द्वारा जारी निर्देश में प्रीमियम ट्रेनें, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, पैसेंजर ट्रेनें, उपनगरीय ट्रेनें, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई 2020 तक रद्द रहेंगी.

भारतीय रेलवे द्वारा जारी बयान के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माल और पार्सल गाड़ियों की आवाजाही बनी रहेगी. साथ ही यात्री टिकट बुकिंग 3 मई तक के लिए बंद कर दी गई है. रेलवे स्टेशनों और रेलवे स्टेशन परिसर में आरक्षित/अनारक्षित यात्रा के लिए रेल यात्रा टिकटों की बुकिंग के लिए सभी काउंटर 3 मई 2020 तक बंद रहेंगे. 

वीडियो: Lockdown update: 3 मई तक बंद रहेगी सभी रेल और मेट्रो सेवाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com