Coronavirus Cases in India Updates: कोरोना संकट (Coronavirus) को लेकर देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में गुरुवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख दस हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3435 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,12,359 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5609 नए मरीज मिले हैं और 132 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 45300 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 40.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
5 years ago
नई दिल्ली:
मध्यप्रदेश में हेयर कटिंग सैलून और पार्लर अब ग्रीन जोन में कुछ विशेष पाबंदियों के साथ फिर से खोले जा सकेंगे. लॉकडाउन के चलते ये 24 मार्च से बंद थे. हालांकि, रेड जोन में अभी भी ये दुकानें नहीं खुल सकेंगी. इसके लिए मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा गुरुवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दिया गया.
सभी स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोले गए- खेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी.
मुंबई में धारावी में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 47 नए मामले आए सामने. अब तक 56 लोगों की यहां कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. यहां संक्रमितों की संख्या 1425 हो गई है.
विभिन्न स्थानों पर लॉकडाउन के उल्लंघन की सूचनाएं मिली हैं , राज्यों को कड़ाई से निर्देशों का पालन कराना चाहिए : गृह मंत्रालय
राज्यों को शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक रात के कर्फ्यू या गैर जरूरी गतिविधियों का निषेध सुनिश्चित करना चाहिए: गृहमंत्रालय
मुंबई के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिये बिस्तर नहीं हैं, जबकि निजी अस्पतालों के आधे आईसीयू खाली पड़े हैं: देवेन्द्र फडणवीस
नोएडा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार पहुंचा. अब तक 209 लोग ठीक हो चुके हैं.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह लॉकडाउन को लागू करना अहम थी अब इसे खोलने का समय आ गया है.
आजमगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के 15 नये मामले सामने आने के साथ ही जिले में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 54 हो गई, जबकि 45 नए मामलों की पुष्टि होने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,605 हो गई.
जौनपुर जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है.
जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) भारत ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच उसने अपनी ऑनलाइन बिक्री और सेवाओं को बढ़ाया है. जेएलआर टाटा मोटर्स का हिस्सा है और उसकी पहले ही ऑनलाइन बिक्री में महत्वपूर्ण उपस्थिति थी. कंपनी ने अब अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन सेवाओं की पेश भी की है.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित हर व्यक्ति की जांच के लिए 20 से अधिक ऐसे नमूनों की जांच की गई जो संक्रमित नहीं पाए गए. उसने कहा कि पिछले दो महीने में हर दिन जांच की संख्या में 1,000 गुना वृद्धि हुई है. आईसीएमआर ने कहा कि 20 मई को सुबह नौ बजे तक कुल 25,12,338 नमूनों की जांच की गई और जांच की क्षमता बढ़ाकर हर दिन एक लाख तक की गई.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 188 हो गयी है. ये मामले बुधवार रात बारपेटा मेडिकल कॉलेज में सामने आए.
पश्चिम बंगाल से हाल ही में लौटे पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 116 हो गए हैं. विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि सभी पांचों मामले सोलन जिले से सामने आए जिसे एक हफ्ते पहले कोरोना वायरस मुक्त घोषित किया गया था.
बाराबंकी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 95 नए मामले सामने आए हैं. जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त सूचना के अनुसार 15 और 16 मई को भेजे गए 245 नमूनों की जांच रिपोर्ट में 95 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
चीन में कोरोना वायरस के 33 नये मामले सामने आए, जिनमें 31 बिना लक्षण वाले मामले हैं. इनमें से ज्यादातर मामले वुहान शहर में सामने आए हैं, जो कोविड-19 महामारी का केंद्र रहा है। 1.1 करोड़ की आबादी वाले वुहान शहर में घातक वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सभी लोगों की जांच की जा रही है.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए बुधवार रात दक्षिण मुंबई के एक क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों सहित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की पांच कंपनियां धारावी समेत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में तैनाती के लिए सोमवार को मुंबई पहुंचीं.
भारत में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हुई, संक्रमितों की संख्या 1,12,359 पर पहुंची : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,12,359 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,609 नए मामले सामने आए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है. अभी तक 3,435 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 45,300 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है. यह 40.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश के सभी राज्यों से वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, हालांकि कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं.
असम में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 185 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बताया कि 15 नए मामले आज रात में आए हैं और ये सभी पृथक केंद्र में रह रहे थे, वहीं 13 अन्य मामले शाम में सामने आए हैं.
राजधानी में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों में से 26 प्रतिशत से अधिक लोग 50 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के थे. आधिकारिक आंकड़ों से यह पता चला है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई मौत का आंकड़ा 176 तक पहुंच गया है, जबकि बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 534 नए मामले सामने आए हैं, जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई है.
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से संक्रमित दो दिन के नवजात की मौत हो गई है जो देश में इस संक्रामक रोग से मरने वाला सबसे कम उम्र का बच्चा है. देश में एक जून से लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में प्रस्तावित रियायतों के मद्देनजर संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.
कर्नाटक शिवमोग्गा के एक क्वारंटाइन सेंटर के प्रवेश द्वार पर कुछ स्थानीय लोगों ने तोड़-फोड़ किया. इन लोगों ने जिला प्रशासन से इस सेंटर को किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की थी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करना पड़ा.
Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world