
मुंंबई में हो रही बारिश को देखते हुए सरकार ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है
मुंबई:
मुंबई में सोमवार से तेज बारिश का कहर जारी है. यह बारिश अब तक 5 जिंदगियों को लील चुकी है. पूरी मायानगरी में जिधर देखों पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़क, रेल यहां तक कि हवाई यातायात भी बारिश की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार भी लोगों की हर संभव मदद के लिए जुटी हुई है. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की कई सेवाएं रद्द कर दी गई हैं
लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है. लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं. मंगलवार को यहां 300 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जोकि सामान्य से 10 गुना ज्यादा है.
लोगों का झेलनी पड़ी भारी परेशानी

राज्य सरकार ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से कहा कि जब तक बहुत जरूर न हो, घरों से नहीं निकलें. हालांकि लोग इस आफत में एकदूसरे की मदद कर रहे हैं.
मदद के लिए बढ़े हाथ
सबसे खराब हालत सड़कों की है. लड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं. लोग अपने ही वाहनों में कैद हो गए हैं. कई-कई घंटे उन्हें अपने ही वाहन में गुजारने पड़े.
सड़कों पर लगा लंबा जाम
मौसम विभाग का कहना है कि 2005 के बाद मुंबई में यह सबसे ज्यादा बारिश है. घरों, दुकानों में पानी भर गया. सड़क पर खड़े वाहनों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां किस कदर पानी बरस रहा है.
पानी-पानी हुई सड़कें
मुंबई में करीब 200 जगहों पर पेड़ गिरने के समाचार मिले हैं. पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. बिजली के तार टूट गए और कई इलाकों की बिजली गुल हो गई है.

मुंबई के एक रेलवे स्टेशन में तो बाढ़ के हालात पैदा हो गए.
मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की कई सेवाएं रद्द कर दी गई हैं

लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है. लोग ट्रैफिक जाम में फंसे हुए हैं. मंगलवार को यहां 300 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जोकि सामान्य से 10 गुना ज्यादा है.
लोगों का झेलनी पड़ी भारी परेशानी

राज्य सरकार ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से कहा कि जब तक बहुत जरूर न हो, घरों से नहीं निकलें. हालांकि लोग इस आफत में एकदूसरे की मदद कर रहे हैं.
मदद के लिए बढ़े हाथ

सबसे खराब हालत सड़कों की है. लड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं. लोग अपने ही वाहनों में कैद हो गए हैं. कई-कई घंटे उन्हें अपने ही वाहन में गुजारने पड़े.
सड़कों पर लगा लंबा जाम

मौसम विभाग का कहना है कि 2005 के बाद मुंबई में यह सबसे ज्यादा बारिश है. घरों, दुकानों में पानी भर गया. सड़क पर खड़े वाहनों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां किस कदर पानी बरस रहा है.
पानी-पानी हुई सड़कें

मुंबई में करीब 200 जगहों पर पेड़ गिरने के समाचार मिले हैं. पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. बिजली के तार टूट गए और कई इलाकों की बिजली गुल हो गई है.

मुंबई के एक रेलवे स्टेशन में तो बाढ़ के हालात पैदा हो गए.
#WATCH Visuals from Mulund railway station, earlier today #MumbaiRains pic.twitter.com/9BLfySYFEl
— ANI (@ANI) 29 अगस्त 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं