विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

कश्‍मीर : गुरेज में बर्फ़ीले तूफ़ान में 14 जवानों की मौत, आज चार और जवानों के शव निकाले गए

कश्‍मीर : गुरेज में बर्फ़ीले तूफ़ान में 14 जवानों की मौत, आज चार और जवानों के शव निकाले गए
घायल सैनिकों का इलाज किया जा रहा है... (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुरुवार को 10 जवानों के शव निकाले गए थे.
घायल सैनिकों का इलाज किया जा रहा है.
बुधवार शाम हुई हिमस्खलन की दूसरी घटना में जवानों का गश्ती दल चपेट आया था.
नई दिल्‍ली: जम्मू-कश्मीर के गुरेज़ में बुधवार को हुए दो हिमस्खलन में मरने वाले जवानों की संख्या 14 हो गई है. आज चार और शवों को निकाला गया है. इससे पहले कल 10 जवानों के शव निकाले गए थे. वहीं, खोजी दल ने 7 जवानों को ज़िंदा बाहर निकाला. घायल सैनिकों का इलाज किया जा रहा है.

दरअसल, बीते गुरुवार को कश्मीर के गुरेज सेक्टर में दो जगह पर हुए हिमस्खलन में 10 सैनिकों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य लापता थे. सेना के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि बांदीपुरा जिले में नियंत्रण रेखा के समीप गुरेज सेक्टर में गुरुवार शाम सेना का एक शिविर हिमस्खलन की चपेट आ गया, जिसमें कई सैनिक फंस गए.

उन्होंने कहा था कि कि बचाव अभियान शुरू किया गया और एक जूनियर कमीशनप्राप्त अधिकारी समेत सात सैनिक बचा लिए गए. उन्होंने कहा था, 'सुबह तीन सैनिकों के शव मिले'. अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम ही हुई हिमस्खलन की दूसरी घटना में जवानों का एक गश्ती दल चपेट में आ गया. गश्ती दल में शामिल जवान गुरेज सेक्टर स्थित अपनी चौकी की ओर जा रहे थे.

-------------------------------------
जम्मू-कश्मीर के गुरेज़ में दो हिमस्खलन के चलते 10 जवानों की मौत, 4 लापता
जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन से सेना के मेजर और एक परिवार के चार सदस्यों की मौत
-------------------------------------

उल्‍लेखनीय है कि बुधवार को मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक अधिकारी की जान चली गई थी. उधर, गुरेज सेक्टर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की एक अन्य हिमस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. प्रशासन ने ताजा हिमपात के चलते कश्मीर घाटी में कुछ स्थानों पर हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी. इन क्षेत्रों में पिछले तीन दिन से रूक-रूककर हिमपात हो रहा है. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, गुरेज, हिमस्‍खलन, बर्फीला तूफान, भारतीय सेना, Jammu Kashmir, Gurez Sector, Avalanche, Indian Army