विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2016

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'महबूबा बताएं 'एजेंडा ऑफ अलायंस' में क्या गलत था'

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'महबूबा बताएं 'एजेंडा ऑफ अलायंस' में क्या गलत था'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को लोगों को यह बताना चाहिए कि उनके वालिद मुफ्ती मोहम्मद सईद ने बीजेपी के साथ जो 'एजेंडा ऑफ अलायंस' तय किया था उसमें क्या गलती थी।

उमर ने ट्वीट किया, 'महबूबा के पिता ने 'एजेंडा ऑफ अलायंस' पर बात की थी। इसलिए उनको हमें बताना चाहिए कि इसके साथ क्या गलत था। उनके पिता इस एजेंडे के साथ 10 महीने तक मुख्यमंत्री रहे।' वह बीजेपी की ओर सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जारी रहने की घोषणा किए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, उमर अब्दुल्ला, पीडीपी, महबूबा मुफ्ती, मुफ्ती मोहम्मद सईद, एजेंडा ऑफ अलायंस, J&K Govt, Mehbooba Mufti, Mufti Mohammad Sayeed, Omar Abdullah, PDP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com