उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'महबूबा बताएं 'एजेंडा ऑफ अलायंस' में क्या गलत था'

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'महबूबा बताएं 'एजेंडा ऑफ अलायंस' में क्या गलत था'

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को लोगों को यह बताना चाहिए कि उनके वालिद मुफ्ती मोहम्मद सईद ने बीजेपी के साथ जो 'एजेंडा ऑफ अलायंस' तय किया था उसमें क्या गलती थी।

उमर ने ट्वीट किया, 'महबूबा के पिता ने 'एजेंडा ऑफ अलायंस' पर बात की थी। इसलिए उनको हमें बताना चाहिए कि इसके साथ क्या गलत था। उनके पिता इस एजेंडे के साथ 10 महीने तक मुख्यमंत्री रहे।' वह बीजेपी की ओर सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जारी रहने की घोषणा किए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)