Coronavirus Cases in India Updates: पिछले 24 घंटे के दौरान नए मरीज़ों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद भारत में कोरोनावायरस से पीड़ितों की कुल तादाद तीन लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा 10,956 नए मरीज़ सामने आए हैं, और एक दिन में सबसे ज़्यादा 396 मरीज़ काल के गाल में समा गए हैं. भारत में कुल मरीज़ों का आंकड़ा 2,97,535 हो गया है, जिनमें से 1,47,195 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जिसकी बदौलत भारत में रिकवरी रेट 49.47 प्रतिशत हो गया है. इस वक्त देश में कुल 1,41,842 सक्रिय COVID-19 मामले हैं, और भारत में अब तक कुल 8,498 लोग COVID-19 का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं. इस बीच भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों की सूची में ब्रिटेन को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भारत अब रूस, ब्राजील और अमेरिका से ही पीछे रह गया है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 20 लाख मामले हैं. वहीं, उसके बाद ब्राजील का नंबर आता है जहां संक्रमितों की संख्या साढ़े 7 लाख है. तीसरे स्थान पर रूस है, जहां 4 लाख 93 हजार से ज्यादा केस हैं.
दिल्ली से सटे नोएडा में अनलॉक-1 का साइड इफेक्ट सामने आ ही गया. जिले में 24 घंटे में 95 लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि होने से प्रशासन सहम गया है. एक साथ रिकॉर्ड मरीज मिलने से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
चंडीगढ़ में शुक्रवार को 11 और लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए जिससे केंद्र शासित क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या 345 हो गई है. नये संक्रमितों में तीन नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं. एक बच्ची की उम्र जहां डेढ़ वर्ष है वहीं दो लड़कियां पांच और आठ वर्ष की हैं.
देश में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के बीच महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 3493 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 101,141 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 127 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3717 हो गई है.
भारत में कोरोनावायरस के मामलों का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंच गया है. शुक्रवार शाम 2903 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार चली गई. महाराष्ट्र में भारत में सबसे अधिक 97,648 मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 40,698 और दिल्ली में 34,687 मामले हैं.
गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने जिला के सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों को कम से कम 25 प्रतिशत बेड कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित करने के दिए निर्देश
दिल्ली पुलिस में कोरोना से छठी मौत, क्राइम ब्रांच में तैनात 53 साल के एएसआई संजीव कुमार की मौत. मरकज़ मामले की जांच से जुड़े थे संजीव, छापेमारी में भी गए थे. संजीव जीटीबी अस्पताल में भर्ती थे. इनका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव है.
दिल्ली के उप राज्यपाल ने शहर में कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के वास्ते सुझाव देने के लिए एक उच्च स्तरीय पैनल गठित किया. इसमें भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक को भी शामिल किया गया है : सूत्र
आगरा में कोरोनावायरस के नौ नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1008 हो गयी है. जिलाधिकारी पीएन सिंह ने आगरा में कोविड-19 के नए मामलों की पुष्टि की है. इस दौरान, ठीक हो चुके 15 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है. उपचार से अब तक 840 लोग ठीक हो चुके हैं.
सिक्किम में शुक्रवार को 14 और लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही राज्य में इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक सह सचिव पंपा टी भूटिया ने बताया कि संक्रमण के ताजा मामलों में से 12 वे हैं जो हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे हैं जबकि दो पश्चिम बंगाल से आये हैं. उन्हें पूर्वी सिक्किम जिले के विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में रखा गया था.
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से 20 और लोगों की मौत के साथ ही शुक्रवार को मृतकों की संख्या बढकर 365 हो गयी जबकि संक्रमण के 12616 मामले हो गये हैं.प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय संक्रमण के 4642 उपचाराधीन मामले हैं. अब तक 7609 लोगों को अस्पतालों से छुटटी मिल चुकी है.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में आला पुलिस अधिकारी के आवासीय परिसर के एक युवक सहित नौ लोग कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं. इनमें दो लोग कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में आकर संक्रमित हुए हैं और सात प्रवासी हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विजय यादव ने जानकारी दी कि शुक्रवार को नौ लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इलाज के बाद इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की दर 67.3 फीसद हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के 3,972 मरीज मिले हैं. इलाज के बाद ठीक होने पर इनमें से 2,673 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,397 नए मामले सामने आए हैं जो एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,25,933 हो गई.
बहराइच जिले के जरवल क्षेत्र के कोरोना संक्रमित एक निजी डॉक्टरर की बृहस्पतिवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिले में कोरोना से संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का यह पहला मामला है.
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पाबंदियों में और ढील देने की घोषणा की जिसमें 40,000 लोगों की क्षमता वाले खेल स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 लोगों की मेजबानी की अनुमति देना शामिल है.