विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2018

इस सर्दी में तापमान के सामान्य से ऊपर रहने की संभावना : आईएमडी

उन्होंने कहा कि मौसम विभाग अगले महीने दिसंबर, जनवरी और फरवरी के लिए सर्दी का अनुमान जारी करेगा.

इस सर्दी में तापमान के सामान्य से ऊपर रहने की संभावना : आईएमडी
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि अल नीनो के कारण इस बार सर्दी के मौसम में "तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर" रहने का अनुमान है. पुणे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक एस पई ने कहा कि अल नीनो के कमजोर रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग अगले महीने दिसंबर, जनवरी और फरवरी के लिए सर्दी का अनुमान जारी करेगा. उन्होंने कहा कि अलनीनो प्रभाव बन रहा है. अल नीनो जलवायु तंत्र की एक ऐसी बड़ी घटना है जो मूल रूप से भूमध्य रेखा के आसपास प्रशांत क्षेत्र में घटती है.


और इसका प्रभाव भारतीय उपमहाद्वीप और एशिया के विभिन्न हिस्से पर पड़ता है. पिछले दो-तीन साल में देश में सर्दी का मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहा है. पिछला साल भारत और दुनिया भर में सबसे गर्म वर्ष रहा था. वैज्ञानिकों ने इसके लिए जलवायु परिवर्तन को कारक बताया था. इस साल मानूसन सामान्य से कम रहा जबकि आईएमडी ने गर्मी में सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान जताया था. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com