विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2013

हैदराबाद हमले में पुलिस को मिले अहम सुराग

हैदराबाद हमले में पुलिस को मिले अहम सुराग
हैदराबाद में बृहस्पतिवार देर शाम हुए दोहरे बम विस्फोट में शुक्रवार को पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। दो सीसीटीवी कैमरों में कुछ चेहरे कैद हैं जिनसे पुलिस को दो सिनेमाघरों के सामने बम रखने वालों को तलाशने में मदद मिल सकती है।

शुक्रवार को दो घायलों के दम तोड़ देने के बाद हमले में मरने वालों की संख्या 16 हो गई।

विस्फोट के 24 घंटे बाद पुलिस दिलसुखनगर में शाम के व्यस्त समय में हुए धमाके वाली जगह के आसपास किस संदिग्ध व्यक्ति के देखे जाने की जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की।

साइबराबाद पुलिस आयुक्त डी. तिरुमला राव ने शुक्रवार को लोगों से उस इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में घूमने वाले युवक के बारे में सूचना मुहैया कराने की अपील की।

विस्फोट स्थल पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "यदि आपने एक युवक को कुछ सामान के साथ और संदिग्ध परिस्थिति में स्कूटर या साइकिल खड़ी करते हुए देखा हो तो पुलिस को इसकी सूचना मुहैया कराएं।"

कई सुराग मिलने का दावा करते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि उन्हें मामले की गुत्थी सुलझने का पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि जांचकर्ता तेज गति से काम में जुटे हैं।

माना जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज से सबूत निकालने में जुटी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार की शाम घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि सीसीटीवी नाकाम रहे। कुछ तस्वीरें कैद हुई हैं।"

इलाके में लगे तीन सीसीटीवी कैमरे में से दो में माना जा रहा है कि कुछ चेहरे कैद हैं जिनसे पुलिस को दो सिनेमाघरों के सामने बम रखने वालों को तलाशने में मदद मिल सकती है।

इस बीच, साइबराबाद पुलिस कमिश्नरी के सरूरनगर थाने में दो प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराने और मामला अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) को सौंपे जाने के बाद सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने विस्फोट स्थल से सबूत एकत्र किए हैं।

इससे पहले, निजी अस्पतालों में भर्ती घायलों में से दो की मौत होने के बाद हमले में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 16 हो गई। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

उधर, चहल-पहल से भरे रहने वाले दिलसुखनगर रोड पर शुक्रवार को वीरानी छाई रही, जबकि अस्पतालों का दृश्य दिल दहला देने वाला था।

दिलसुखनगर साफ दिखाई दे रहे तनाव के बीच वीआईपी का आनाजाना लगा रहा।

इससे पहले, केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने विस्फोट स्थलों का मुआयना करने के बाद संवाददाताओं से कहा, "किसी खास इलाके में ऐसी घटना होने के बारे में पुख्ता सूचना नहीं थी।" उन्होंने कहा, "दो-तीन दिन पहले एक सामान्य अलर्ट जारी किया गया था। हमने यह अलर्ट पूरे देश के लिए जारी किया था।"

शिंदे और आजाद के अलावा केंद्रीय मंत्री एस. जयपाल रेड्डी, के. चिरंजीवी और सर्व सत्यनारायण, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असादुद्दीन ओवैसी ने घटनास्थल और अस्पतालों का दौरा किया।

उधर, पुलिस के लिए शुक्रवार को दिलसुखनगर में भीड़ को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) से जुड़े सैंकड़ों लोग विस्फोटस्थल पर जमा हो गए और पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। अपने-अपने संगठनों के झंडे-बैनर के साथ लोग टुकड़ियों में वहां आते रहे।

दिलसुखनगर रोड पर अधिकांश दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। भाजपा के आह्वान पर बंद का शहर के अन्य हिस्सों में आंशिक असर देखा गया।

अधिकांश स्कूल एवं कॉलेज बंद रहे, हालांकि दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान आम दिनों की तरह खुले थे। एबिड्स और कुछ अन्य इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं को दुकानदारों को दुकान बंद करने के लिए कहते देखा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद हमला, Hyderabad Blast, पुलिस, अहम सुराग