विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

गूगल ने डूडल बनाकर मानक समय के आविष्‍कारक सैनफोर्ड फ्लेमिंग को याद किया

गूगल ने डूडल बनाकर मानक समय के आविष्‍कारक सैनफोर्ड फ्लेमिंग को याद किया
सैनफोर्ड फ्लेमिंग को उनकी 190वीं जयंती पर याद किया गया.
नई दिल्ली: गूगल ने दुनियाभर के लिए मानक समय ईजाद करने वाले कनाडाई अविष्कारक सैनफोर्ड फ्लेमिंग को उनकी 190वीं जयंती पर एक डूडल बनाकर याद किया है. वह स्कॉटिश मूल के थे. गूगल ने अपने बयान में कहा, "आज का डूडल फ्लेमिंग की 190वीं जयंती पर उनकी विरासत को दर्शाता है."

ऐसा माना जाता है कि 1876 में गलत समय सारिणी मुद्रित होने के कारण आयरलैंड में फ्लेमिंग की ट्रेन छूट गई थी, जिसके बाद उनके मन में मानक समय ईजाद करने का शानदार विचार आया.

फ्लेमिंग का जन्म स्कॉटलैंड के कर्काल्डी में 1827 में हुआ था. फ्लेमिंग ने आठ फरवरी 1879 को रॉयल कैनेडियन इंस्टीट्यूट की एक बैठक में मानक समय का प्रस्ताव रखा था.

उन्होंने ग्रीनविच रेखा से शुरुआत करते हुए 15 डिग्री के अंतराल स्थान पर दुनियाभर को 24 समय जोन्स में विभाजित करने की बात कही. उनके प्रस्ताव के बाद 1884 में 'इंटरनेशनल प्राइम मेरिडियन कॉन्फरेंस' आयोजित की गई, जिसमें 25 देश शामिल हुए. इस सम्मेलन में फ्लेमिंग की अंतर्राष्ट्रीय मानक समय प्रणाली को अपनाया गया.

फ्लेमिंग ने कनाडा के पैसिफिक रेलवे में अपने कार्यकाल के दौरान इंटरकांटिनेंटल रेलवे के निर्माण में भी मदद की. वह कनाडा का पहला डाक टिकट डिजाइन करने के लिए भी जाने जाते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गूगल डूडल, मानक समय, ग्रीनविच रेखा, Google Doodle, Worldwide Standard Time, Greenwich Meridian, Sanford Fleming
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com