विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2015

देश के 12 अन्य शहरों की भी यातायात सूचनाएं अब गूगल मैप्स पर होगी उपलब्ध

देश के 12 अन्य शहरों की भी यातायात सूचनाएं अब गूगल मैप्स पर होगी उपलब्ध
नई दिल्ली: कोलकाता, तिरुवनंतपुरम और भोपाल सहित देश के 12 अन्य शहरों की भी यातायात सूचनाएं अब गूगल मैप्स पर देखी जा सकेंगी। यह जानकारी जारी किए गए एक बयान से मिली।

इन अन्य शहरों में कोयंबटूर, लखनऊ, सूरत, इंदौर, लुधियाना, विशाखापत्तनम, नागपुर, कोच्चि और मदुरै शामिल हैं। बयान के मुताबिक, नए शहरों को जोड़े जाने से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे की यातायात सूचनाएं देखी जा सकेंगी।

गूगल के कार्यक्रम प्रबंधन निदेशक सूरेन रुहेला ने कहा, 'हम लगातार गूगल मैप्स को अधिक व्यापक और भारतीयों के लिए रोज उपयोग किया जाने वाला टूल बनाने पर काम कर रहे हैं और हमारी उम्मीद है कि 12 शहरों और सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए ऐन मौके पर यातायात संबंधी सूचनाओं से देशभर में चालकों को अपने गंतव्य के लिए सर्वोत्तम मार्ग अपनाने और समय बचाने में मदद मिलेगी।'

यातायात सूचनाओं की सुविधा गूगल मैप्स के मोबाइल और डेस्कटॉप कंप्यूटर दोनों में शामिल की गई है। इससे देश के 34 शहरों की यातायात स्थिति ऐन मौके पर देखी जा सकेंगी।

गूगल मैप्स में ट्रैफिक लेयर को ऑन कर देने पर यात्री अलग-अलग रंगों में यातायात मार्गों को देख पाएंगे। ये रंग विभिन्न मार्गों पर यातायात की रफ्तार का संकेत करते हैं।

बयान के मुताबिक, 'हरे रंग का मतलब है कि यातायात में कोई अवरोध नहीं है। नारंगी का मतलब है कि मार्ग यातायात थोड़ी अधिक है और लाल रंग का मतलब है कि यातायात काफी अधिक होने से अवरुद्ध हो चुका है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गूगल, गूगल मैप्स, यातायात, यातायात सूचनाएं, गूगल मैप्स में ट्रैफिक लेयर, Google, Google Maps, Transport, Transport Information On Google, Traffic Layer In Google Layer