लोकसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार ने अपने मास्टरस्ट्रोक के तहत आर्थिक तौर पर कमजोर सवर्णों (Quota Bill For Economically Weak In General Category) को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का फ़ैसला किया है. लोकसभा के बाद यह बिल राज्यसभा से भी पास हो गया. राज्यसभा में लगभग 10 घंटे तक चली बहस के बाद हुई वोटिंग में बिल के पक्ष में 165, जबकि विरोध में सिर्फ 7 वोट पड़े. राष्ट्रीय जनता दल और AIADMK ने इस बिल का विरोध किया. लोकसभा चुनाव से पहले इसे मोदी सरकार की बड़ी जीत मानी जा रही है. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद पीएम मोदी ने इसपर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट किया, 'राज्यसभा द्वारा 124वां संविधान संशोधन बिल पास किए जाने से खुश हूं. बिल को मिले व्यापक समर्थन को देखकर काफी प्रसन्नता हुई. सदन में इस पर काफी जीवंत बहस भी देखने को मिली, जहां कई सदस्यों ने अपनी व्यावहारिक राय रखी. बिल का संसद के दोनों सदनों में पास होना सामाजिक न्याय की जीत है. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा से बिल पास होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को आरक्षण देने वाले विधेयक के राज्यसभा में पास होने पर प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई और इसका समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार.' बता दें कि इस विधेयक के तहत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने का प्रस्ताव किया गया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 जनवरी को इस बिल को मंजूरी दी थी.
Parliament UPDATES: Quota For Economically Weak In General Category in Rajya Sabha
लोक-कल्याण का निरंतर प्रयास है,
- Amit Shah (@AmitShah) January 9, 2019
जन-जन का साफ नीयत में विश्वास है,
चरितार्थ होता 'सबका साथ-सबका विकास' है।
आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को आरक्षण देने वाले विधेयक के राज्य सभा में पास होने पर प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई और इसका समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार।
Parliament passes bill granting 10% quota to economically-weaker sections of general category
- ANI Digital (@ani_digital) January 9, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/vbppt30ixq pic.twitter.com/Z02jRTbsWY
Voting on amendments going on for the Constitution (124th Amendment) Bill, 2019 in Rajya Sabha. pic.twitter.com/LV1RM2R87p
- ANI (@ANI) January 9, 2019
Kapil Sibal. Congress in Rajya Sabha on #QuotaBill: The Mandal Commission provision of 10% reservation for economically weaker category was declared unconstitutional by the Supreme Court. If a nine judge bench held it unconstitutional, how can you amend the constitution? pic.twitter.com/vEXizLiAWb
- ANI (@ANI) January 9, 2019
Union Minister Thawar Chand Gehlot tables the 10% quota bill in Rajya Sabha pic.twitter.com/v6d2KlaUCM
- ANI (@ANI) January 9, 2019
Arun Jaitley in Rajya Sabha: The country expects the House to function. As per normal working days, we should have been working, on most of them the House stood adjourned. There is one extra day to consider legislations. pic.twitter.com/ATQWHxDs5T
- ANI (@ANI) January 9, 2019
Minister of State for Parliamentary Affairs Vijay Goel in Rajya Sabha: The government wants to extend the functioning of the House by a day as there are important bills to be passed. pic.twitter.com/lsQOh3lnzn
- ANI (@ANI) January 9, 2019
Anand Sharma,Congress in Rajya Sabha:The way the House proceedings were extended without the consent of the opposition parties was not right. The situation now is such that there is no dialouge b/w opposition& govt. The govt is foremost responsible if the House doesn't function. pic.twitter.com/z3T4PjX38n
- ANI (@ANI) January 9, 2019