विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2019

CCD फाउंडर वीजी सिद्धार्थ की मौत के एक महीने बाद उनके पिता का भी हुआ निधन

गंगैया हेगड़े ने कर्नाटक के चिकमगलूर जिले में एक एस्टेट में कॉफी प्लान्टर के रूप में शुरुआत की थी.

CCD फाउंडर वीजी सिद्धार्थ की मौत के एक महीने बाद उनके पिता का भी हुआ निधन
इस परिवार की कॉफी से जुड़ी विरासत 130 से वर्षों से अधिक पुरानी है. (वीजी सिद्धार्थ)
बेंगलुरु:

कैफे कॉफी डे के संस्थापक स्वर्गीय वीजी सिद्धार्थ के पिता गंगैया हेगड़े का शांथावेरी गोपाला गौड़ा अस्पताल में रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. परिजनों के मुताबिक, सोमवार को चिकमंगलूर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे करीब एक महीने पहले उनके बेटे वीजी सिद्धार्थ का निधन हो गया था. सिद्धार्थ 29 जुलाई से लापता हो गए थे. इसके बाद 31 जुलाई को नेत्रावती के पास उनका शव मिला था. 

इस परिवार की कॉफी से जुड़ी विरासत 130 से वर्षों से अधिक पुरानी है. रिपोर्टों में कहा गया है कि गंगैया हेगड़े ने कर्नाटक के चिकमगलूर जिले में एक एस्टेट में कॉफी प्लान्टर के रूप में शुरुआत की थी. उन्होंने जल्द ही इसे एक सफल कारोबार के रूप में बदल दिया और स्थानीय लोगों के बीच काफी चर्चित हो गए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
वैवाहिक बलात्कार अपराध घोषित हो : सुप्रीम कोर्ट आज याचिकाओं पर करेगा सुनवाई
CCD फाउंडर वीजी सिद्धार्थ की मौत के एक महीने बाद उनके पिता का भी हुआ निधन
Exclusive: "हम सही रास्ते पर हैं, मजबूत आधार पर लौट रहे हैं ": बांग्लादेश की अर्थव्‍यवस्‍था पर सलाहकार शर्मीन मुर्शिद
Next Article
Exclusive: "हम सही रास्ते पर हैं, मजबूत आधार पर लौट रहे हैं ": बांग्लादेश की अर्थव्‍यवस्‍था पर सलाहकार शर्मीन मुर्शिद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;