Coronavirus Pandemic: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), जो पिछले सप्ताह ही कोरोनावायरस (coronavirus) से निगेटिव घोषित हुए हैं, को सोमवार रात को एम्स में भर्ती कराया गया है. गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद शाह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया था, अपने आधिकारिक निवास पर भी उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, शाह पिछले तीन-दिन से थकान और शरीर में दर्द महसूस कर रहे थे.कोविड-19 के बाद के हैल्थ इश्यु की बात करें तो अकेला मामला नहीं है. दिल्ली सरकार की ओर से संचालित राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल बुधवार से पोस्ट कोविड क्लीनिक शुरू कर रहा है, इसमें कोरोना वायरस से रिकवर हुए मरीजों की 'मदद' की जाएगी.
यूपी में 24 घंटों में कोरोना के 4336 नए केस, एक दिन में सर्वाधिक 77 लोगों की हुई मौत
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. बीएल शेरवाल ने NDTV को बताया, 'अलग-अलग तरह की शिकायत सामने आई हैं, कुछ पेशेंट कफ की शिकायत कर रहे हैं तो कुछ कमजोरी महसूस कर रहे हैं. अलग-अलग आयु वर्ग के मरीज ये परेशानियां महसूस कर रहे हैं और इसमें मेल और फीमेल पेशेंट दोनों शामिल हैं.' शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसे मामले में सामने आए हैं जहां ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण कुछ मरीजों को जान गंवानी पड़ी. यहां तक कि इनका टेस्ट निगेटिव आया था और पूरी तरह रिकवर होने के बाद ही ये घर पहुंचे थे. इसीलिए सरकार अब रिकवरी के बाद कोरोना पेशेंट के घर ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स भेजने की योजना बना रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद केजे अल्फांस बताते है कि उनकी 91 वर्षीय मां, कोरोना की चपेट में आने के पहले पूरी तरह स्वस्थ थीं. 28 मई को उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. उन्होंने रिकवर किया और दो बार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आइ लेकिन 11 जून को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया.
मुंबई की बात करें तो यहां कुछ अस्पतालों में 40 फीसदी पेशेंट लंग फाइब्रोसिस की समस्या के साथ लौट रहे हैं. इस बीमारी के लक्षण हैं-सांस उखड़ना और ड्राय कफ जैसी समस्या. बांबे हॉस्पिटल के डॉ. गौतम भानुशाली कहते हैं, 'पेशेंट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लंग फाइब्रोसिस जैसी समस्या के साथ आ रहे हैं एक्सरे और सीटी स्कैन के बाद इसकी पुष्टि हुई. 30 से 40 फीसदी मरीज इस समस्या का सामना करन रहे हैं' सैफी हॉस्पिटल के डॉ. दीपेश अग्रवाल के अनुसार, आईसीयू पेशेंट करीब दो सप्ताह में और वार्ड पेशेंट एक माह में लौट उहे हैं. इनके फेफड़ों में सूजन है और थकान महसूस हो रही है. यह लंग फाइब्रोसिस के संकेत हैं. कुछ पेशेंट को हार्ट की समस्या है.''
कोरोना: क्या एहतियातों के बीच बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सकता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं