
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा है कि उनकी सरकार के एक एसडीएम ने कथित रूप से रिश्वत लेते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी डीडीए के दो अधिकारियों को पकड़ा है, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज करने से मना कर रही है।
दरअसल मामला डीडीए फ़्लैट्स से जुड़ा है। स्टिंग करने वाले शख्स का दावा है कि उनका डीडीए की 2014 की स्कीम में फ्लैट निकला था जिसका वो पूरा भुगतान कर चुके हैं, फिर भी उन्हें अब तक घर नहीं मिला है। इसके लिए वो डीडीए के दफ़्तर के चक्कर लगा रहे थे और वहां उनसे रिश्वत मांगी जा रही थी।
इससे तंग आकर उन्होंने ये स्टिंग ऑपरेशन किया और डिफेंस कॉलोनी के एसडीएम की मदद से पुलिस में रिपोर्ट लिखानी चाही।
एसडीएम का आरोप है कि दिल्ली पुलिस और एंटी करप्शन ब्यूरो इस मामले में एफ़आइआर लिखने को तैयार नहीं हैं।
दरअसल मामला डीडीए फ़्लैट्स से जुड़ा है। स्टिंग करने वाले शख्स का दावा है कि उनका डीडीए की 2014 की स्कीम में फ्लैट निकला था जिसका वो पूरा भुगतान कर चुके हैं, फिर भी उन्हें अब तक घर नहीं मिला है। इसके लिए वो डीडीए के दफ़्तर के चक्कर लगा रहे थे और वहां उनसे रिश्वत मांगी जा रही थी।
इससे तंग आकर उन्होंने ये स्टिंग ऑपरेशन किया और डिफेंस कॉलोनी के एसडीएम की मदद से पुलिस में रिपोर्ट लिखानी चाही।
एसडीएम का आरोप है कि दिल्ली पुलिस और एंटी करप्शन ब्यूरो इस मामले में एफ़आइआर लिखने को तैयार नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, डीडीए में रिश्वतखोरी, दिल्ली पुलिस, Manish Sisodiya, DDA Bribery, Delhi Police