
वित्त मंत्री ने सदन को बताया कि 18 लाख ऐसे खातों की पहचान की गई है जिनमें नोटबंदी के दौरान अधिक राशि जमा हुई थी
नई दिल्ली:
नोटबंदी के दौरान जनधन खातों में बड़े पैमाने पर धनराशि जमा करने वाले 18 लाख खातों की पहचान की गई है. सरकार ने इन खाता धारकों से जमा धनराशि की जानकारी मांगी है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद से ऐसे 18 लाख बैंक खातों का पता चला है जिनमें जमा राशि खाताधारक की आय से मेल नहीं खाती. उन्होंने शुक्रवार को लोकसभा में इस संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि इस तरह के खातों का पता लगाने के लिए आंकड़ें खंगाले जा रहे हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद जनधन खातों और निष्क्रिय खातों का दुरुपयोग होने की जांच की गई. सरकार बड़े स्तर पर खाते खंगाल रही है और उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिन्होंने बड़ी राशि जमा की.
उन्होंने कहा कि इस तरह के 18 लाख खाते हैं, जिनकी खाते में जमा राशि और खाताधारक की आय मेल नहीं खाती. उनसे प्राथमिक जानकारी मांगी गई है. कुछ ने जानकारी दे दी है, लेकिन जिन्होंने नहीं दी है उन्हें कानून के तहत नोटिस जारी किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि आठ नवंबर, 2016 को की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद से 30 दिसंबर, 2016 के बीच 1,09 करोड़ बैंक खातों में दो लाख रुपये से लेकर 80 लाख रुपये तक जमा किए गए हैं.
वहीं, करीब 1.48 लाख बैंक खातों में 80 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा कराई गई है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी के बाद जनधन खातों और निष्क्रिय खातों का दुरुपयोग होने की जांच की गई. सरकार बड़े स्तर पर खाते खंगाल रही है और उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिन्होंने बड़ी राशि जमा की.
उन्होंने कहा कि इस तरह के 18 लाख खाते हैं, जिनकी खाते में जमा राशि और खाताधारक की आय मेल नहीं खाती. उनसे प्राथमिक जानकारी मांगी गई है. कुछ ने जानकारी दे दी है, लेकिन जिन्होंने नहीं दी है उन्हें कानून के तहत नोटिस जारी किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि आठ नवंबर, 2016 को की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद से 30 दिसंबर, 2016 के बीच 1,09 करोड़ बैंक खातों में दो लाख रुपये से लेकर 80 लाख रुपये तक जमा किए गए हैं.
वहीं, करीब 1.48 लाख बैंक खातों में 80 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा कराई गई है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं