
सुप्रीम कोर्ट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का मामला
ग्राम पंचायत सदयस्ता को बचाने के लिए बोला झूठ
डीएनए टेस्ट में महिला का दावा गलत निकला
मामला दरअसल महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के चिंचोड़ी गांव के पंचायत चुनाव का है. नासिक के एडिशनल कमिश्नर के पास ग्राम पंचायत सदस्य अनीता एकनाथ हटकर का मामला पहुंचा. उनके खिलाफ शिकायत थी कि उनके तीन बच्चे हैं और इस कारण नियमों के मुताबिक वह इस पद के अयोग्य हैं. एडिशनल कमिश्नर ने साक्ष्यों के आधार पर हटकर को अयोग्य करार दिया. अनीता ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की.
उसके बाद पद की खातिर शुरू से अपने तीसरे बच्चे को नकारने पर अड़ी अनीता ने सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमा लड़ा. शीर्ष अदालत में भी उसने यही तर्क दिया कि वह बच्चा उसका नहीं है. उसने यहां तक कह दिया कि वह यह साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट कराने को भी राजी है. लिहाजा कोर्ट ने टेस्ट का आदेश दिया और उसमें साबित हो गया कि वह बच्चा अनिता का ही है. साबित होने के बाद कोर्ट ने उसके अयोग्य ठहराए जाने के फैसले पर मुहर लगा दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं