विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

राजनीतिक दल के चंदा मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी सफाई, कहा - कोई नई छूट नहीं दी गई

राजनीतिक दल के चंदा मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी सफाई, कहा - कोई नई छूट नहीं दी गई
अरुण जेटली (फाइल फोटो)
  • पंजीकृत राजनीतिक दलों की आय पर दी जाने वाली सशर्त कर छूट जारी
  • आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद कोई छूट नहीं दी गई
  • राजनीतिक दल 500 या 1000 के नोटों में चंदा स्वीकार नहीं लेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राजनीतिक दलों को कर छूट पर संदेह की स्थिति को दूर करते हुए शनिवार को कहा कि वे 500 एवं 1000 रुपये के पुराने नोटों में चंदा स्वीकार नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें पिछले महीने ही अस्वीकार कर दिया गया था. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी नई छूट नहीं दी गई है.

जेटली ने कहा कि पंजीकृत राजनीतिक दलों की आय पर ऐतिहासिक रूप से दी जाने वाली सशर्त कर छूट जारी है और आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद या पिछले ढाई वर्षों में कोई नई छूट या रियायत नहीं दी गई है.

(पढ़ें : किसकी पूंजी; कहां गई, किसने डुबोई और चुका कौन रहा है?)

उन्होंने एक बयान में कहा, "नोटबंदी के बाद कोई राजनीतिक दल 500 या 1000 रुपये के नोटों में चंदा स्वीकार नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें अवैध घोषित किया गया है. ऐसा करने वाला कोई भी दल कानून का उल्लंघन करेगा."

जेटली ने कहा कि किसी भी अन्य की तरह राजनीतिक दल बैंकों को 30 दिसंबर तक पुराने नोटों में रखी गई नकदी जमा करा सकते है, "बशर्ते वे संतोषजनक रूप से आय के स्रोत का संतोषजनक उत्तर दें और उनकी खाता पुस्तिका आठ नवंबर से पहले की प्रविष्टियां दर्शाती हो. यदि राजनीतिक दलों की पुस्तिकाओं या रिकॉर्ड में कोई असंगति पाई जाती है तो आयकर अधिकारी अन्य लोगों की तरह उनसे भी पूछताछ कर सकते हैं. उन्हें कोई छूट नहीं है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, काला धन, ब्लैक मनी, आयकर, इनकम टैक्स, चंदा, राजनीतिक दल, Arun Jaitley, Political Parties, Demonetisation, Taxation Laws
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com