विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2019

11 और 12 नवंबर को दिल्ली में ऑड-ईवन से मिल सकती है छूट

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 4 नवंबर से दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन लागू किया है.

11 और 12 नवंबर को दिल्ली में ऑड-ईवन से मिल सकती है छूट
गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व पूरी दुनिया में बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाएगा.
नई दिल्ली:

दिल्ली के सिख समुदाय ने गुरुपर्व और नगर कीर्तन के दौरान 11 व 12 नवंबर को ऑड-ईवन (Odd Even) से छूट की मांग दिल्ली सरकार से की है. दिल्ली सरकार इस मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है. दरअसल गुरु नानक देव जी के जन्म के 550 साल होने पर दिल्ली में बड़े आयोजन होने हैं दिल्ली-एनसीआर में रहे रहे सिख समुदाय के बड़े पैमाने पर मौजूद लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े. तिलक नगर विधायक जरनैल सिंह के नेतृत्व में सिख प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत  से मिलकर अपनी मांग रखी है.

दिल्ली में ऑड-ईवन के नियम पर बोले सीएम अरविंद केजरीवाल- जो हमारे वश में था वो किया

पूरे दिल्ली से भी कई लोगों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास मांग रखी है कि गुरुपर्व व नगर कीर्तन के दौरान संगतो की आसानी के लिए 2 दिन तक ऑड-ईवन में छूट मिले. बुधवार को पहुंचे प्रतिनिधिमंल को कैलाश गहलोत ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली सरकार की तरफ़ से आप सभी को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. केजरीवाल इस प्रकाश पर्व पर 11 व 12 नवंबर को ऑड-ईवन से छूट देने के लिए सकारात्मक विचार कर रही है.''

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मिलने के बाद विधायक जरनैल सिंह ने ट्ववीट कर कहा, ''मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के संज्ञान में लाकर जल्द ही उचित कार्यवाही के लिए परिवहन मंत्री जी ने आश्वस्त किया.'

विजय गोयल ने ऑड-ईवन को बताया चुनावी हथकंडा, कहा- इसका उल्लंघन करूंगा

बता दें श्री गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाश पर्व पूरी दुनिया में बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाएगा. दिल्ली में रहने वाले सिख सुमदाय के लोगों के लिए भी ये एक ऐतिहासिक और महत्त्वपूर्ण मौका है. 11 नवंबर को पूरे शहर में भव्य नगर कीर्तन की तैयारियां हो रही है जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने की संभावना है. इस मौके पर 11 और 12 नवंबर को लाखों लोग पूरे शहर के अलग-अलग गुरुद्वारों में भी जाएंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com