विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2012

नहीं टली बलवंत की फांसी, कोर्ट ने डेथ वारंट वापस भेजा

चंडीगढ़: बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह राजोआना की फांसी अभी टली नहीं है। चंडीगढ़ सेशन कोर्ट ने बलवंत सिंह की फांसी की सजा के मामले में डेथ वारंट पटियाला जेल को वापस भेज दिया है। चंडीगढ़ सेशंस कोर्ट ने जेल प्रशासन को अदालत की अवमानना का नोटिस भी भेजा है जिसका जवाब 16 अप्रैल तक देना है। बलवंत सिंह को 31 मार्च को फांसी दी जानी है लेकिन इसका पूरे पंजाब में विरोध हो रहा है। एसजीपीसी ने इस मामले में राष्ट्रपति को एक याचिका भी भेजी है जिस पर अभी फैसला आना बाकी है।

उधर, पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह की फांसी की सजा माफ करने की मांग को लेकर 28 मार्च को बंद का आह्वान किया गया है। बंद के मद्देनज़र अमृतसर में पुलिस ने मार्च कर अपनी तैयारियों का जायजा लिया। अकाल तख्त ने जहां शांतिपूर्ण तरीके से बंद करने के लिए कहा है वहीं कुछ गरमपंथी संगठनों ने भी बंद की अपील की है। बंद के दौरान किसी तरह की गड़गड़ी न हो इसलिए पुलिस पूरी तरह से चौकस रहना चाहती है।

वहीं पंजाब सरकार में अकाली दल की सहयोगी पार्टी बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में राजनीतिक दखलंदाजी के खिलाफ है वहीं कांग्रेस के पास सरकार के फैसले के समर्थन के अलावा कोई विकल्प नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com