विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 04, 2020

कोरोना की महामारी के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की नई एडवाइजरी, फेस कवर को लेकर दी यह जरूरी सलाह..

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच गई है. देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 2902 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं.

Read Time: 3 mins
कोरोना की महामारी के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की नई एडवाइजरी, फेस कवर को लेकर दी यह जरूरी सलाह..
कोरोना वायरस की महामारी के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने नई एडवाइजरी जारी की है
नई दिल्ली:

Coronavirus Outbreak: भारत सहित पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की महामारी (Coronavirus Outbreak) का सामना कर रही है. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए ज्‍यादातर शहरों में लॉकडाउन किया गया है और लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित लोगों को क्‍वारेंटीन किया गया है और मेडिकल टीम उनके स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर रखे हुए है. इस मुश्किल वक्‍त पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने देश के लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूरा ध्‍यान रखने के साथ चेहरे को कवर करने के लिए मास्‍क के इस्‍तेमाल की सलाह दी है. एडवाइजरी में कहा गया है कि मेडिकल स्‍टाफ से इतर आम लोग संक्रमण से बचाव के लिए होममेड फेस कवर भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

एडवाइजरी के अनुसार, 'हम सभी इस बात से अच्‍छी तरह वाकिफ हैं कि कोविड-19 के इनफेक्‍शन (COVID 19 infections)से बचाव के लिए सोशल डिस्‍टेंसिंग और खुद को स्‍वच्‍छ और संक्रमण मुक्‍त रखना (Hygienic health conditions) अहम है. कुछ देशों की ओर से होममेड फेस कवर को आम लोगों को संक्रमण से बचाव के लिहाज से कारगर बताया गया है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए यह होममेड कवर अच्‍छा उपाय हैं. यह कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने में और स्‍वस्‍थ रहने में मददगार हैं.' यह सलाह दी जाती है कि ऐसे लोग जो स्‍वास्‍थ्‍यगत समस्‍या का सामना नहीं कर रहे हैं और जिन्‍हें सांस लेने में कोई परेशानी भी नहीं है, वे बार-बार यूज किए जाने वाले होममेड फेसकवर का उपयोग कर सकते हैं. खासतौर पर तब, जब आप घर से किसी आवश्‍यक काम से बाहर निकलते हैं, इससे आपको सामुदायिक संक्रमण से बचने में मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 68 लोगों की जानें जा चुकी हैं और संक्रमितों की संख्या 2900 के पार पहुंच गई है. देशभर में अभी तक कुल संक्रमित 2902 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 601 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इन्हीं 24 घंटे के भीतर 12 मौतें भी हुईं. इसी खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 184 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.

VIDEO: भारत में कोरोना का बढ़ता कहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पठानकोट में आर्मी यूनिफॉर्म में घूमते दिखे तीन संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस
कोरोना की महामारी के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की नई एडवाइजरी, फेस कवर को लेकर दी यह जरूरी सलाह..
30 जून को कतर के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी बात
Next Article
30 जून को कतर के दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर होगी बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;