भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. देश में कोरोना की दूसरी लहर के तहत लगातार हर रोज लाखों में केस सामने आ रहे हैं. हालांकि, पिछले तीन दिनों से नए मामलों में गिरावट दिख रही थी, लेकिन बुधवार को एक बार फिर मामले तेजी से बढ़े हैं. आज एक दिन में 3.82 लाख नए केस सामने आए हैं. वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है.
पिछले 24 घंटे अब तक सबसे ज्यादा 3,780 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालो की संख्या बढ़कर 2,26,188 हो गई है. बुधवार की सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में 3,82,315 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में अभी 3487229 सक्रिय मामले हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 24.80% हो गया है.
कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर लगाम कसने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने की मांग के बीच भारत के बड़े हिस्से में इस तरह की पाबंदियां अलग-अलग समय अवधि के लिए जारी हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और यह 10 मई तक जारी रहेगा. बिहार में चार मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. उत्तर प्रदेश में सप्ताहांत लॉकडाउन दो और दिनों के लिए बढ़ाकर बृहस्पतिवार तक किया गया है. हरियाणा में तीन मई से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन है. इससे पहले 9 जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया गया था. ओडिशा में पांच मई से 19 मई तक 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.
Coronavirus Latest Updates in Hindi (Covid-19):
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बुधवार को 596 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है. जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि बुधवार को कुल 11,743 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 596 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12319 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,24,985 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 357 और लोगों की मौत हो गई तथा 31165 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 357 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14151 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 41,953 नए मामले आए जो राज्य में एक दिन में आए मामलों के लिहाज से सर्वाधिक हैं. राज्य सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 23,106 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 17,43,932 हो गई है जिनमें से 13.62 लाख संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में बुधवार को कोराना वायरस संक्रमण के 16,815 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 155 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में अभी 1,96,683 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है. राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,021 लोगों की जान जा चुकी है. चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए सात मई से 16 मई तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया. प्रवक्ता ने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.