Coronavirus India LIVE Updates: दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस की मार झेल रहे हैं. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 69 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69,79,423 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 73,272 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 82,753 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 926 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 59,88,822 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,07,416 लोगों की जान गई है. 8,83,185 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 85.8 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.29 फीसदी है. डेथ रेट 1.53 प्रतिशत है. 9 अक्टूबर को 11,64,018 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 8,57,98,698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. यह भी गौर करने वाली बात है कि दुनिया में अमेरिका (Coronavirus Cases in America) के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है.
Coronavirus India LIVE Updates in Hindi:
Odisha reports 2,854 new #COVID19 cases, pushing the total case tally to 2,49,693 out of which 28,246 are active cases.
- ANI (@ANI) October 10, 2020
The state has recorded 1,006 deaths, including 15 in the last 24 hours.
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,250 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 1,39,932 हो गई.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,243 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,49,194 हो गई.