विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 20 करोड़ 85 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 43 लाख 82 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 22 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,22,85,857 हो गई है. बुधवार को समाप्त 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 35,178 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 37,169 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 440 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 14 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.32 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 67 हजार से अधिक है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित एक और व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 35 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22787 हो गई है.

हरियाणा में कोविड-19 के 25 नए मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में गुरुवार को कोविड-19 के 25 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,70,291 हो गई. वहीं, दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,664 हो गई.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,432 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,432 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 27 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29.34 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 37,088 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25 नए मामले, अब तक के सबसे कम स्तर पर पॉजिटिविटी रेट
देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार कम होता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में भी कोरोना के मामलों में रोजाना कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली में सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब तक के सबसे कम स्तर पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज गुरुवार को नए मामलों का आंकड़ा भी इस पूरे साल में सबसे कम आया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 25 नए कोरोना मामले ही सामने आए हैं. यह इस साल किसी भी एक दिन में सबसे कम संख्या है.
केरल में कोविड-19 के 21,116 मामले, आंध्र में 10 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 21,116 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37,46,121 हो गयी जबकि 197 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 19,246 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.

Pfizer वैक्सीन की प्रभावशीलता AstraZeneca की तुलना में "तेजी से घट रही" : ऑक्सफोर्ड की स्टडी रिपोर्ट
गुरुवार को प्रकाशित एक नए अध्ययन के अनुसार, कोविड -19 के खिलाफ फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) वैक्सीन की प्रभावशीलता एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) जैब की तुलना में तेजी से घट रही है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा, "नए कोविड​​​​-19 संक्रमण के खिलाफ फाइजर-बायोएनटेक की दो खुराक की प्रारंभिक प्रभावशीलता ज्यादा है, लेकिन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की दो खुराक की तुलना में यह तेजी से घट रही है."
तेलंगाना में कोविड-19 की दूसरी लहर समाप्त हुई: स्वास्थ्य अधिकारी
तेलंगाना में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म हो गई है और राज्य में महामारी की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी यह जानकारी दी है.
CM गहलोत ने राजस्थान में कोरोना वायरस की स्थिति पर संतोष जताया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर संतोष जताते हुए कहा कि हालात को काबू में रखना हमारे हाथ में ही है और लोग कोविड-19 रोधी टीका अवश्य लें.
वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने के बाद देश में 87,000 हुए COVID-19 संक्रमित : सूत्र
देश में दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. सूत्रों के मुताबिक- दूसरी डोज के बाद कुल ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के 46% केस केरल में आए हैं. केरल में करीब 80 हजार ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन (टीका लेने के बाद संक्रमण) के मामले सामने आए हैं. इसमें करीब 40 हजार दूसरी डोज के बाद ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के हैं. देश में दूसरी डोज के बाद 87 हजार से ज्यादा ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. दूसरी डोज के बाद हुए कुल ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन का 46% सिर्फ केरल से है. बाकी 54% देश के अलग-अलग हिस्सों से रिपोर्ट हुए हैं. 
झारखंड में बुधवार को कोविड से कोई मौत नहीं हुई. राज्य में संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 24 मरीज स्वस्थ हो गए. राज्य में अब कुल एक्टिव केस 225 हैं और अब तक कुल 5,132 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
केरल सरकार द्वारा व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति देने के बाद, तिरुवनंतपुरम में स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कोरोना संक्रमण के कारण ओणम नहीं मनाएंगे. चलई बाजार क्षेत्र में एक स्थानीय महिला कलारानी ने एएनआई से कहा कि ''मैं कोविड के कारण ओणम नहीं मनाऊंगी. मुझे भीड़-भाड़ वाली दुकानों में जाने से डर लगता है. मैं यहां केवल आवश्यक सामान खरीदने के लिए आई हूं.'' 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार असम में कोविड के 639 नए केस सामने आए हैं. राज्य में 1,024 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. बुधवार को राज्य में 15 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. राज्य में एक्टिव केस 7,025 हैं. कुल 5,68,137 कोविड मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से अब तक कुल 5,528 लोगों की मौत हुई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com