Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 22,854 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई. करीब ढाई महीने में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 126 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई. देश में अभी 1,89,226 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,09,38,146 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.92 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में लातूर शहर के पास एमआईडीसी इलाके में एक छात्रावास में रह रहे कुल 44 छात्र गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने इसी छात्रावास के 47 अन्य छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,631 तक पहुंच गई. वहीं, कोविड-19 के चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,515 हो गई. बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने यह जानकारी दी. देश की आर्थिक राजधानी में पिछले साल 11 मार्च को ही संक्रमण का पहला मामला सामने आया था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 530 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2,66,573 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,881 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 14,317 मरीज मिले जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. इसके बाद कुल मामले 22,66,374 पहुंच गए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 57 संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद राज्य में मृतक संख्या 52,667 पहुंच गई है. बीते साल सात अक्टूबर को एक दिन में 14,578 नए मामले रिपोर्ट हुए थे जिसके बाद से दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज होने लगी थी.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ज्यादा जानलेवा साबित हो रहा है. ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन के अनुसार, देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का ज्यादा तेजी से फैलने वाला स्वरूप वायरस के पिछले स्ट्रेन की तुलना में 30 से 100 प्रतिशत तक ज्यादा घातक हो सकता है. इससे मृत्यु दर में इजाफा देखा गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 97 नए मामले सामने आए जिससे केंद्र शासित प्रदेश में गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,363 हो गई. वहीं, इस दौरान एक मरीज की मौत हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार सामने आए नए मामलों में से 10 जम्मू मंडल जबकि 65 कश्मीर मंडल से हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन से संक्रमित पाये गये एक व्यक्ति को शिवमोगा के एक सरकारी अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के साथ ही उसकी पत्नी और बेटी समेत संपर्क में आये नौ अन्य लोगों को भी अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है. अधिकारियों के अनुसार संक्रमित व्यक्ति दुबई से लौटा था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिये टीकाकरण केन्द्रों को पर्याप्त कर्मी होने पर 24 घंटे, सातों दिन काम करने की अनुमति दे दी है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में अब तक कुल 21.25 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.
I would like to inform you all that I have tested positive for COVID-19. No serious symptoms have surfaced yet but as a precautionary measure I am practicing self isolation for next few days.
- Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 11, 2021