विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 22,854 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई. करीब ढाई महीने में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 126 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,189 हो गई. देश में अभी 1,89,226 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,09,38,146 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.92 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. 

महाराष्ट्र : लातूर के छात्रावास के 44 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में लातूर शहर के पास एमआईडीसी इलाके में एक छात्रावास में रह रहे कुल 44 छात्र गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने इसी छात्रावास के 47 अन्य छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,508 नए मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,631 तक पहुंच गई. वहीं, कोविड-19 के चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,515 हो गई. बृह्नमुंबई महानगर पालिका ने यह जानकारी दी. देश की आर्थिक राजधानी में पिछले साल 11 मार्च को ही संक्रमण का पहला मामला सामने आया था.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 530 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 530 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2,66,573 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,881 हो गयी है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 14,317 नए मामले, इलाजरत मरीजों की संख्या एक लाख के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 14,317 मरीज मिले जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. इसके बाद कुल मामले 22,66,374 पहुंच गए हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 57 संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद राज्य में मृतक संख्या 52,667 पहुंच गई है. बीते साल सात अक्टूबर को एक दिन में 14,578 नए मामले रिपोर्ट हुए थे जिसके बाद से दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज होने लगी थी.

ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ज्यादा जानलेवा साबित हुआ : अध्ययन
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ज्यादा जानलेवा साबित हो रहा है. ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन के अनुसार, देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का ज्यादा तेजी से फैलने वाला स्वरूप वायरस के पिछले स्ट्रेन की तुलना में 30 से 100 प्रतिशत तक ज्यादा घातक हो सकता है. इससे मृत्यु दर में इजाफा देखा गया है.
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 97 नए मामले सामने आए, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 97 नए मामले सामने आए जिससे केंद्र शासित प्रदेश में गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,363 हो गई. वहीं, इस दौरान एक मरीज की मौत हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार सामने आए नए मामलों में से 10 जम्मू मंडल जबकि 65 कश्मीर मंडल से हैं.
कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन से संक्रमित पाये गये व्यक्ति को पृथक-वास में रखा गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्ट्रेन से संक्रमित पाये गये एक व्यक्ति को शिवमोगा के एक सरकारी अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के साथ ही उसकी पत्नी और बेटी समेत संपर्क में आये नौ अन्य लोगों को भी अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है. अधिकारियों के अनुसार संक्रमित व्यक्ति दुबई से लौटा था.
महाराष्ट्र : टीकाकरण केन्द्रों को 24 घंटे, सातों दिन काम करने की अनुमति मिली
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में टीकाकरण अभियान को गति देने के लिये टीकाकरण केन्द्रों को पर्याप्त कर्मी होने पर 24 घंटे, सातों दिन काम करने की अनुमति दे दी है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि राज्य में अब तक कुल 21.25 लाख लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.
गुरुवार की अपराह्र एक बजे तक 2,56,90,545 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई जिनमें 67,86,086 बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45-60 आयु वर्ग के लोग शामिल हैं: सरकार
केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगभग आधी हुई और महाराष्ट्र में दोगुनी से अधिक हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय
चुनाव वाले राज्यों में कोविड-19 टीका प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाई गई: सूत्र
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 टीका प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर को हटाने के लिए चुनाव वाले राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में को-विन मंच पर 'फिल्टर' का इस्तेमाल किया है. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री मोदी की मां ने लगवाया कोरोना रोधी टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की और सभी से टीके के लिए पात्र लोगों के टीकाकरण में मदद करने की अपील की.
तेलंगाना में कोविड-19 के 194 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 194 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,536 हो गई. वहीं, संक्रमण से तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,649 हो गई.
अंडमान एवं निकोबार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया, वहीं इस अवधि में दो और लोग स्वस्थ हुए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में संक्रमण के कुल 5,028 मामले हैं.
दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा हुए कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,032 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,032 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,72,193 हो गई. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये सभी नए मामले बुधवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत के बाद, जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 6,315 हो गई. यहां कोविड-19 से मृत्यु दर 2.32 प्रतिशत है.
भारत में नए COVID-19 केसों में 27% बढ़ोतरी
भारत में कोरोनावायरस के मामलों में फिर दोबारा इजाफा होता जा रहा है. भारत में नए COVID-19 केसों में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटे में 22,854 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 11,285, 561 पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण से अभी तक कुल 10,938,146 लोग ठीक हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 126 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकड़ा 158189 पहुंच गया है.

मध्यप्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 516 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 516 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल 2,66,043 तक पहुंच गयी. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से राज्य में तीन और व्यक्तियों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस बीमारी से 3,877 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 675 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2,75,197 पर पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि आज 484 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या 2,67,250 हो गई है.
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,504 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक इसी अवधि में 11 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,341 तक पहुंच गई. जिले में सामने आए नए मामलों में 1,352 मामले पुणे नगर निगम क्षेत्र में जबकि 633 पिंपरी-चिंचवाड में सामने आए. जिले में बुधवार को 1,335 लोग संक्रमण मुक्त हुए.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है. राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे. उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी. बुधवार को 9,913 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com