भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 9.68 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 20.74 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,10,883 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 15,223 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटों में 19,965 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 151 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,02,65,706 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,52,869 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,92,308 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.74 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.94 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 20 जनवरी को 7,80,835 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 18,93,47,782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
COVID Vaccination: देश भर में 7 लाख 86 हजार से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के खिलाफ देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम बताया है, जिसके तहत लगभग तीन करोड़ हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी है. इस कार्यक्रम के तहत वैक्सीन डिलीवर होने से लेकर लाभार्थियों की डिटेल रखने के अलावा, पूरी ड्राइव की मॉनिटरिंग के लिए CoWin सॉफ्टवेयर बनाया गया है. जब आम लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा और इस प्लेटफॉर्म से आम लोग जुड़ेंगे तो उनके लिए इसमें कई सुविधाएं जोड़ी जाएंगी.
तेलंगाना के हेल्थवर्कर की टीका लगवाने के बाद मौत, अधिकारी बोले, 'मौत का वैक्सीन से संबंध नहीं'
NDTV के साथ खास बातचीत में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की देखरेख कर रहे मैनेजमेंट ग्रुप के अध्यक्ष आरएस शर्मा ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म को नागरिक केंद्रित बनाने का उद्देश्य है, जिसके लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया, 'जब आम लोग इस प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगे तो लोगों को आरोग्य सेतु, हेल्पलाइन, IVRS, पोर्टल से रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी. लोग वैक्सीनेशन के स्थान, तिथि आदि का चयन भी खुद कर सकेंगे. आरोग्य सेतु ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी उसपर भेजा जाएगा.'
VIDEO: वैक्सीन पर सियासत तेज, सपा के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने जताया संदेह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं