विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2020

COVID-19 Pandemic: तमिलनाडु में क्‍या मुख्‍यमंत्री के काफिले के लिए रोकी गई थी एंबुलेंस? पुलिस ने दिया यह जवाब..

चेन्नई पुलिस ने यह कहते हुए आरोपों से इनकार किया है कि इन वाहनों को लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के कारण चेकिंग के लिए रोका गया था और एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था. पुलिस के अनुसार, सीएम ने हमेशा ही अपने काफिले के लिए यातायात नहीं रोकने के निर्देश दिए हैं

COVID-19 Pandemic: तमिलनाडु में क्‍या मुख्‍यमंत्री के काफिले के लिए रोकी गई थी एंबुलेंस? पुलिस ने दिया यह जवाब..
वीडियो में एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंसी नजर आ रही है
चेन्‍नई:

Coronavirus Pandemic: कोराना वायरस की महामारी के बीचएक ट्रैफिक जाम का सेलफोन पर बनाया गया वीडियो (Cellphone Video) इस समय तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में एक एंबुलेंस (Ambulance) जाम में फंसी नजर आ रही है. आरोप है कि राज्‍य के मुख्‍यमंत्री ई. पलानीस्‍वामी (Chief Minister E. Palaniswami) के वाहनों के काफिले के कारण यह स्‍थिति बनी. हालांकि सिटी पुलिस ने इस आरोप को नकार दिया है. वीडियो में सड़क के एक तरफ ट्रैफिक जाम दिखाया गया है, उसके एक सिरे एक एंबुलेंस और कई टू व्‍हीलर को इंतजार करते देखा जा सकता है. इनमें से कुछ बहुत करीब-करीब खड़े है जो लॉकडाउन के नियमों का उल्‍लंघन है.

चेन्नई पुलिस ने यह कहते हुए आरोपों से इनकार किया है कि इन वाहनों को लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के कारण चेकिंग के लिए रोका गया था और एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था. पुलिस के अनुसार, सीएम ने हमेशा ही अपने काफिले के लिए यातायात नहीं रोकने के निर्देश दिए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने NDTV को बताया, "सीएम ने हमेशा सामान्य स्थिति के दौरान भी ट्रैफ़िक को नहीं रोकने के निर्देश दिए हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन रोकने के लिए हर जगह वाहनों की जाँच की जा रही है. एक स्थान पर, एक एम्बुलेंस को केवल एक मिनट रोक गया और इस दौरान उसमें कोई मरीज नहीं था.” 

दूसरी ओर, इस वीडियो ने विपक्षी पार्टी डीएमके (DMK) को सरकार की आलोचना का मौका दे दिया है. डीएमके ने कहा कि लॉकडाउन के कारण सड़कें वैसे ही खाली है, ऐेसे में ट्रैफिक रोकने की जरूरत नहीं थी. द्रमुक के वरिष्ठ नेता कनिमोझी ने ट्वीट किया, "बधाई सीएम! कुछ दिन पहले, लॉकडाउन के कारण आप पूरे शहर को सड़क पर ले आए। अब, आपने शहर के ट्रैफिक और एम्बुलेंस को ठहराव की स्थिति में ला दिया है. आपकी विनम्रता अद्भुत है." गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर राज्य की राजधानी चेन्नई सहित पांच शहरों में रविवार से 'सख्‍त लॉकडाउन' लागू किया गया है. चार अन्य शहर कोयंबटूर, मदुरै, तिरुप्पुर और सलेम हैं.

रविवार से शुरू हुए इस 'सख्‍त लॉकडाउन' ने चेन्‍नई शहर में खौफ का माहौल बना दिया. रविवार से चार दिवसीय 'कंप्‍लीट लॉकडाउन 'के मद्देनजर, लोग सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों की अवहेलना करते हुए रविवार के पहले सब्जी और आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए इकट्ठे हो गए. हालांकि मुख्यमंत्री ने आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली दुकानों के लिए समय बढ़ाने का आदेश दिया, लेकिन भीड़ में कोई कमी नहीं आई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में अभी तक कोरोना वायरस के 1,800 से अधिक मामले सामने आए हैं, उनमें से 1,020 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिन पांच शहरों में सघन तालाबंदी की गई, उनमें कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्‍या ज्‍यादा है.

VIDEO: कोरोनावायरस की टेस्ट किट में मुनाफाखोरी का खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com