विज्ञापन
This Article is From May 09, 2020

Coronavirus: देश के 15 जिलों में कोरोना के 64 फीसदी मामले, इन 5 शहरों में सबसे ज्यादा केस

दिल्ली, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद से देश के कुल मामलों के करीब 50 प्रतिशत कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जोकि वहां की राज्य सरकारों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.

Coronavirus: देश के 15 जिलों में कोरोना के 64 फीसदी मामले, इन 5 शहरों में सबसे ज्यादा केस
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है. अब तक 1981 लोगों की मौत हो चुकी है. आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि देश के 15 जिलों से कोरोना के 64 फीसदी मामले सामने आए हैं. दिल्ली (Delhi Coronavirus), पुणे (Pune Coronavirus), मुंबई (Mumbai COVID-19), चेन्नई (Chennai Coronavirus) और अहमदाबाद (Ahmedabad Coronavirus Report) से देश के कुल मामलों के करीब 50 प्रतिशत कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जोकि वहां की राज्य सरकारों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.

महाराष्ट्र के मुंबई में देश में कोरोना के कुल मामलों का 16.91 फीसदी है और राज्य के लिहाज से वहां का प्रतिशत 61.25 है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां से भारत में कोरोना के कुल मामलों के 11.37 फीसदी केस सामने आए हैं. गुजरात के अहमदाबाद का प्रतिशत देश के कुल मामलों में 9.89 फीसदी और राज्य का 71.47 फीसदी है. तमिलनाडु के चेन्नई में देश के कुल मामलों का प्रतिशत 5.04 और राज्य का 49.06 फीसदी है.

महाराष्ट्र के पुणे में देश के कुल मामलों का प्रतिशत 3.43 और राज्य का 12.43 फीसदी है. मध्य प्रदेश के इंदौर में देश के कुल मामलों का प्रतिशत 3.01 और राज्य का 52.76 फीसदी है. महाराष्ट्र के ठाणे में देश के कुल मामलों का प्रतिशत 2.94 और राज्य का 10.66 फीसदी है. राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में देश के कुल मामलों का प्रतिशत क्रमशः 2.18 और 1.62 फीसदी है. राज्य के प्रतिशत की बात करें तो यह क्रमशः 32.72 और 24.28 फीसदी है.

गुजरात के सूरत में देश के कुल मामलों का प्रतिशत 1.56 और राज्य में 11.27 फीसदी है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में देश के कुल मामलों का प्रतिशत 1.34 और 52.96 फीसदी है. उत्तर प्रदेश के आगरा में देश के कुल मामलों का प्रतिशत 1.28 और राज्य का 21.77 फीसदी है. तेलंगाना के हैदराबाद में देश के कुल मामलों का प्रतिशत 1.20 और राज्य का 60.34 फीसदी है. मध्य प्रदेश के भोपाल में देश के कुल मामलों का प्रतिशत 1.08 फीसदी और राज्य का 19.01 फीसदी है.

गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,662 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3320 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 95 मरीजों की मौत हुई है. 17,847 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 1,981 मरीजों की मौत हो चुकी है. रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटों का रिकवरी रेट 29.91 फीसदी है.

VIDEO: कोरोनावायरस वैक्सीन कार्यक्रम की प्रगति को लेकर PM मोदी की अहम बैठक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com