विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

इम्फाल में पुलिस मुठभेड़ में एक स्कूली छात्र की मौत, अनिश्चित कालीन कर्फ्यू लागू

इम्फाल में पुलिस मुठभेड़ में एक स्कूली छात्र की मौत, अनिश्चित कालीन कर्फ्यू लागू
इंफाल में प्रदर्शन करती छात्राएं
इंफाल: बुधवार की दोपहर इम्फाल में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 9वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद शहर के हालात बहुत नाज़ुक हो गए हैं साथ ही अनिश्चितकालीन कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों का ताल्लुक इनर लाइन परमिट सिस्टम की संयुक्त समिति से है। छात्रों की मांग है कि इस सिस्टम के तहत राज्य के बाहर से आने वाले लोगों के लिए नियमों को और सख्त किया जाए। ये संगठन ज्यादातर छात्रों के सहयोग से ही काम कर रहा है जिसमें स्कूल जाने वाले विद्यार्थी भी शामिल हैं।

बुधवार की घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि भीड़ मणिपुर विधानसभा की तरफ बढ़ रही थी जिसे हटाने के लिए रबर बुलेट का इस्तेमाल किया गया।

इनर लाइन परमिट की व्यवस्था नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मिज़ोरम में ठीक से लागू है। मार्च 2015 में मणिपुर सरकार ने विधानसभा में एक बिल पेश किया था जिसमें राज्य में बाहर से आने वाले लोगों की पूरी जानकारी रखने की बात कही गई थी। लेकिन विपक्ष का कहना है कि इस बिल से ज्यादा कुछ हासिल नहीं होगा।

मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने राज्य भर में एक दिन की हड़ताल भी की थी जो काफी शांतिपूर्ण तरीके से हुई लेकिन इसके बावजूद इम्फाल और बाकी के तीन जिलों में जन-जीवन पर इसका काफी प्रभाव पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर, इंफाल में प्रदर्शन, छात्र की मौत, पुलिस मुठभेड़, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, Manipur, Imphal Protest, Nagaland, Students Protest, Inner Line Permit Restriction, Imphal, Arunachal Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com