विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2021

पिता का नहीं, केवल पत्‍नी का है मृत व्‍यक्ति के 'फ्रोजन स्‍पर्म' पर हक : कलकत्‍ता हाईकोर्ट

अदालत ने कहा कि मृतक के स्‍पर्म को दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में सुरक्षित रखा था, चूंकि मौत पर वह वैवाहिक संबंध में था, ऐसे में उसके अलावा यदि किसी अन्‍य को स्‍पर्म का अधिकार है तो वह उसकी पत्‍नी है.

पिता का नहीं, केवल पत्‍नी का है मृत व्‍यक्ति के 'फ्रोजन स्‍पर्म' पर हक : कलकत्‍ता हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने पिता की ओर से दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया
कोलकाता:

कलकत्‍ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने उस याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है जिसमें एक शख्‍स ने अपने मृत बेटे के फ्रोजन स्‍पर्म (frozen sperm) पर दावेदारी जताई थी. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि मृतक के अलावा केवल उसकी पत्‍नी को ही स्‍पर्म (शुक्राणु) प्राप्‍त करने का अधिकार है. 19 जनवरी को याचिका को खारिज करते हुए जस्टिस सब्‍यसाची भट्टाचार्य (Justice Sabyasachi Bhattacharyya) ने कहा, 'यचिकाकर्ता के पास के अपने बेटे को केवल इस आधार पर संरक्षित स्‍पर्म को रखने का मूलभूत अधिकार नहीं है कि वे पिता-पुत्र हैं. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा था कि बेटे की विधवा को इस मामले में 'नो ऑब्‍जेक्‍शन' के लिए निर्देश दिया जाना चाहिए और इस आग्रह पर विचार करना चाहिए. हालांकि कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया.

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र केस : आजम खान, उनकी पत्नी व बेटे को SC से भी राहत

अदालत ने कहा कि मृतक के स्‍पर्म को दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में सुरक्षित रखा था, चूंकि मौत पर वह वैवाहिक संबंध में था, ऐसे में उसके अलावा यदि किसी अन्‍य को स्‍पर्म का अधिकार है तो वह उसकी पत्‍नी है. जस्टिस भट्टाचार्य ने कहा, याचिकाकर्ता और मृतक के बीच पिता-पुत्र का रिश्‍ता होने से उसे स्‍पर्म का कोई अधिकार नहीं मिलता. हाईकोर्ट ने इसके साथ ही कहा कि जहां तक याचिका पर मृतक की पत्‍नी को रिस्‍पांड करने की बात है तो यह मामला कोर्ट के अधिकार क्षेत्र के बाहर है.

कपिल सिब्‍बल और मुकुल रोहतगी के बीच कोर्ट में हुई हास्‍यास्‍पद नोकझोंक

याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि उसका बेटा थैलेसीमिया से पीडि़त था और भविष्‍य में उपयोग के लिए अपने स्‍पर्म को दिल्‍ली के एक अस्‍पताल में रखा था. याचिकाकर्ता के वकील के मुताबिक, बेटे की मौत के बाद स्‍पर्म लेने के लिए दिल्‍ली के अस्‍पताल से संपर्क किया गया था लेकिन अस्‍पताल ने उन्‍हें बताया था कि इसके लिए मृतक की पत्‍नी से इजाजत लेनी होगी और विवाह का सबूत पेश करना होगा.

'तांडव' की टीम को मिली अग्रिम जमानत, तीन हफ्ते के लिए बॉम्बे हाइकोर्ट से बेल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com