एक माह से अधिक चलने वाला संसद सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जिसमें महंगाई का मुद्दा प्रमुखता से छाया रह सकता है। इस सत्र में नरेंद्र मोदी सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी।
सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलों के पास मुद्दों की कमी नहीं है। इनमें उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर पूर्व सॉलिसीटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम का नाम ठुकराए जाने को लेकर उठा विवाद, केंद्रीय मंत्री निहालचंद पर बलात्कार के आरोप से उठा विवाद तथा देश में महिलाओं के खिलाफ ज्यादती के बढ़ते मामले शामिल हैं।
समझा जाता है कि पहले दिन की बैठक में इराक में भारतीयों की स्थिति पर संसद के दोनों सदनों में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से बयान दिया जाएगा। रेल बजट 8 अगस्त को पेश किया जाएगा। इसके अगले दिन आर्थिक सर्वे पेश होगा। 10 जुलाई को वर्ष 2014-15 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को 543-सदस्यीय लोकसभा में केवल 44 सीटें मिली हैं। ऐसे में अगर उसे विपक्ष के नेता का पद न दिया जाए, तो इस मुद्दे पर सत्र में कांग्रेस और सरकार के बीच टकराव हो सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं