विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2018

‘लड़कियों को अगवा करने’ की बात कहने वाले BJP विधायक राम कदम ने अब सोनाली बेंद्रे के निधन की गलत खबर दी, हुए ट्रोल

‘लड़कियों को अगवा करने’ संबंधी बयानों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे भाजपा विधायक राम कदम अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के निधन की गलत खबर को ट्वीट करके एक बार फिर से विवादों में आ गए

‘लड़कियों को अगवा करने’ की बात कहने वाले BJP विधायक राम कदम ने अब सोनाली बेंद्रे के निधन की गलत खबर दी, हुए ट्रोल
नई दिल्ली: ‘लड़कियों को अगवा करने’ संबंधी बयानों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे भाजपा विधायक राम कदम अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे के निधन की गलत खबर को ट्वीट करके एक बार फिर से विवादों में आ गए. गलत सूचना ट्वीट किये जाने को लेकर लोगों के ट्रोल करने के बाद उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया. अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अभी अमेरिका में कैंसर का उपचार करा रही हैं. 

कांग्रेस नेता का ऐलान, एमएलए राम कदम की जीभ काटने वाले को देंगे पांच लाख रुपये

राम कदम ने मराठी में ट्वीट किया कि ‘बॉलीवुड और मराठी दिवा’ सोनाली बेंद्रे का अमेरिका में निधन हो गया. विधायक ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि भी दे दी. आधारहीन अफवाह पर यकीन करने के लिए ट्रोल किये जाने के बाद उन्होंने अपना संदेश हटा लिया. उन्होंने इसके बाद एक अन्य ट्वीट कर कहा, “सोनाली बेंद्रे जी के बारे में पिछले दो दिन से अफवाह उड़ रही थी. मैं उनकी अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना करता हूं.” . BJP विधायक राम कदम के 'अपहरण कर लूंगा' वाले बयान पर लड़की ने दी चुनौती 'हिम्मत है तो छूकर दिखाएं'

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक राम कदम ने युवाओं को स्पष्ट रूप से कहा कि आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, अगर वह आपके प्रस्ताव को ठुकराती है तब भी मैं उसका ‘अपहरण’’ कर लूंगा. विधायक राम कदम ने सोमवार रात मुंबई में उपनगर घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र में एक ‘दही हांडी’ कार्यक्रम के दौरान ये टिप्पणी की थी. कदम घाटकोपर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. एक वीडियो क्लिप में उन्हें भीड़ को यह कहते हुए सुना गया है, ‘‘आप (युवा) किसी भी काम के लिये मुझसे मिल सकते हैं.’    

BJP विधायक के विवादित बोल, 'लड़की अगर ना बोले तो मुझे बताओ, मैं उसे भगाने में मदद करूंगा...'

कदम आगे कहते हैं कि उन्हें मदद के लिये ऐसे भी कुछ युवाओं के अनुरोध मिले हैं जिनके प्रस्ताव को लड़की ने ठुकरा दिया था. वीडियो में भीड़ को संबोधित करते हुए वह कहते हैं, ‘‘मैं मदद करूंगा, 100 प्रतिशत. अपने माता-पिता के साथ (मेरे पास) आइये. अगर माता-पिता इस पर रजामंदी देते हैं तो मैं क्या करूंगा? मैं उस लड़की का अपहरण कर लूंगा और उसे (शादी के लिये) आपके हवाले कर दूंगा.’

VIDEO: BJP विधायक ने लड़कों से कहा, ‘लड़की पसंद आए तो बताना भगा लाउंगा’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: