विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

जम्मू : नौशेरा में बारुदी सुरंग फटने से जवान घायल

जम्मू : नौशेरा में बारुदी सुरंग फटने से जवान घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू: जम्मू के नौशेरा में सेना के एक जवान बारुदी सुरंग फटने से घायल हो गया। यह घटना शनिवार शाम की है जब नौशेरा के पास बॉर्डर इलाके में सेना का जवान गलती से फिसल कर बारुदी सुरंग में गिर गया।

घायल जवान को तुरंत निकालकर सेना के अस्पताल  में ले जाया गया। जवान का दाहिना पैर बुरी तरह घायल हो गया है। फिलहाल जवान की हालत स्थिर बनी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू, नौशेरा, बारुदी सुरंग, Jammu, Noshera