विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

आय से अधिक संपत्ति मामला : जानें शशिकला मामले में कब क्या हुआ

आय से अधिक संपत्ति मामला : जानें शशिकला मामले में कब क्या हुआ
शशिकला को जाना होगा जेल
नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने आज दोषी करार दिया है. शशिकला और उनके दो रिश्तेदारों को इस मामले में चार साल की सजा हुई है. साथ ही 10 करोड़ रुपये जुर्माना भी लगाया गया है. अब शशिकला 10 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगी.

जानें आय से अधिक संपत्ति मामले में कब क्या हुआ.
  • 1996 में जनता पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष सुब्रहमण्यम स्वामी ने जयललिता पर आरोप लगाया कि 1991 से 1996 तक तमिलनाडु की सीएम रहते हुए उन्होंने 66.65 करोड़ की संपत्ति अर्जित की. यह उनके आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक है.
  • 7 दिसंबर 1996 को जयललिता को इस मामले में पहली बार गिरफ्तार किया गया.
  • 1997 में जयललिता और तीन अन्य के खिलाफ चेन्नई की अदालत में मामला शुरू हुआ
  • 4 जून 1997 को चार्जशीट में इन लोगों पर आईपीसी की धारा 120 बी, 13 (2) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) (ई) के तहत आरोप लगाए गए.
  • 1 अक्तूबर 1997 को तत्कालीन राज्यपाल एम फातिमा बीबी की ओर से मुकदमा चलाने को दी गई मंजूरी की चुनौती देने वाली जयललिता की तीन याचिकाएं मद्रास हाईकोर्ट में खारिज हुईं.
  • मई 2001 में तुमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जयललिता की पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला और जयललिता मुख्यमंत्री बनीं. लेकिन उनकी नियुक्ति को चुनौती दी गई. इसका आधार बनाया गया अक्तूबर 2000 में तमिलनाडु स्मॉल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन मामले में उन्हें दोषी ठहराया जाना. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नियुक्ति रद्द की.
  • 21 फ़रवरी 2002 को जयललिता आंदीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में विजयी हुईं और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
  • 18 नवंबर 2003 : सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक मामले को बेंगलुरु ट्रांसफ़र किया. जयललिता विशेष अदालत में पेश हुईं और 1339 सवालों के जवाब दिए.
  • 27 सितंबर 2014 : विशेष अदालत ने अपने फ़ैसले में जयललिता और शशिकला समते तीन को दोषी ठहराया. जयललिता को चार साल की जेल और 100 करोड़ रुपए के जुर्माने की सज़ा सुनाई गई.
  • 29 सितंबर 2014 : जयललिता ने कर्नाटक हाई कोर्ट में विशेष अदालत के फ़ैसले को चुनौती देकर जमानत की मांग की.
  • 7 अक्तूबर 2014 : कर्नाटक हाईकोर्ट ने जयललिता की जमानत याचिका खारिज.
  • 9 अक्तूबर 2014 : बेंगलुरु की जेल में 13 दिन बिताने के बाद जयललिता ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. 14 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट को तीन महीने में सुनवाई पूरी करने को कहा.
  • 18 अक्तूबर 2014 : 21 दिन जेल में बिताने के बाद जयललिता रिहा हुईं.
  • 8 दिसंबर : जयललिता ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में अपील की
  • 27 अप्रैल 2015 : द्रमुक महासचिव ने कर्नाटक हाई कोर्ट से फ़ैसला सुनाने की अपील की.
  • 11 मई 2015 : कर्नाटक हाई कोर्ट ने जयललिता और तीन अन्य को बरी कर दिया.
  • 23 जून 2015 : आय से अधिक मामले से जयललिता को दोषमुक्त किए जाने को कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी.
  • सात जून 2016 : जयललिता के खिलाफ आय से अधिक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुरक्षित किया.
  • पांच दिसंबर 2016 : लंबी बीमारी के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन.
  • 14 फ़रवरी 2017: सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला और दो अन्य को दोषी करार दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आय से अधिक संपत्ति मामला, शशिकला, जयललिता, सुप्रीम कोर्ट, Disapprppriate Asset Case, Sasikala, Surpeme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com