विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2019

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीरी पंडित संगठन ने रखी मांग, कहा- हमारा पुनर्वास कराया...

कश्मीरी ओवरसीज असोसिएशन (केओए) ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए पर सरकार का हालिया निर्णय हमारे अस्तित्व पर सीधा असर डालता है.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीरी पंडित संगठन ने रखी मांग, कहा- हमारा पुनर्वास कराया...
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीरी पंडितों ने अब अपने पुनर्वास की मांग की है. कश्मीरी पंडितो के एक विदेशी संगठन ने पुनर्वास कराने के लिए भारत सरकार से अपील की है. पुनर्वास को लेकर कश्मीरी ओवरसीज असोसिएशन (केओए) ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए पर सरकार का हालिया निर्णय हमारे अस्तित्व पर सीधा असर डालता है. तीन दशक पहले बलपूर्वक निष्कासन के बाद पहली बार उम्मीद की नयी किरण ने हमारे समुदाय को ऊर्जा दी है. कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद की स्थिति पर चर्चा के लिए सप्ताहांत में वाशिंगटन डीसी के मैरीलैंड में एकत्रित हुए थे.

जेल में बैठे कुछ नेता जम्मू-कश्मीर के लोगों को संदेश भिजवा रहे हैं- बंदूक उठाओ और कुर्बान हो जाओ : राम माधव

उन्होंने कहा कि इस नए कदम ने पीड़ा और नुकसान की भूली बिसरी यादों को ताजा कर दिया है. केओए के अध्यक्ष शकुन मलिक ने एक बयान में कहा कि हम सभी के पास खोए हुए बचपन, घरों के छूटने और मित्रों से बिछड़ने, धोखेबाजी और हमें नकारने की, हमें विस्थापित करने की अपनी-अपनी कहानियां हैं. संगठन ने एक प्रस्ताव पारित करके भारत सरकार से अपील की कि वह जम्मू-कश्मीर में सशक्तिकरण, सतत विकास और पूर्ण सुरक्षा का वातावरण स्थापित करे.

जम्मू-कश्मीर को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा- कुछ लोग माहौल बिगाड़ने के लिए पर्दे के पीछे से...

प्रस्ताव में केंद्र से उन कार्यक्रमों और सेवाओं को विकसित करने की अपील की गई जो नए स्थापित जम्मू और कश्मीर राज्य में कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए सुरक्षा, नौकरी, व्यापार के अवसर, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा एवं सांस्कृतिक संरक्षण और संवर्धन प्रदान करें. इसमें कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की भी मांग की गई है. 

VIDEO: सेना प्रमुख ने कश्मीर को लेकर दिया बड़ा बयान. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com