विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2015

एसिड अटैक : सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए तीन राज्यों के मुख्य सचिव

एसिड अटैक : सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए तीन राज्यों के मुख्य सचिव
प्रतीकात्मक तस्वीर
एसिड अटैक मामले में फटकार के बाद मध्य प्रदेश, केरल, मिजोरम और कर्नाटक के चीफ सेकेट्री आखिरकार सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए और भरोसा दिलाया कि सरकार एसिड अटैक मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट में सरकारों ने दाखिल किया हलफनामा...
सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा भी दाखिल किया है। पिछली सुनवाई में  सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों द्वारा एसिड एक्ट मामले में हलफनामा दाखिल नहीं करने पर नाराजगी जताई और मध्यप्रदेश, मिजोरम, केरल और कर्नाटक के चीफ सेकेट्री को नोटिस जारी कर दिया था और कहा था कि क्यों ना अदालत की अवमानना का केस चलाया  कोर्ट ने कहा कि राज्यों के चीफ सेकेट्री को हलफनामा देने या पेश  होने के लिए कहा गया था। अफसरों को देश की शीर्ष अदालत की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए था।

बढ़ रहे हैं एसिड अटैक के मामले...
याचिकाकर्ता एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि अब भी कई जगह आसानी से एसिड की बिक्री हो रही है और राज्य इसे रोकने में नाकाम रहे हैं। इस वजह से एसिड अटैक के मामले बढ़ गए हैं। पिछले साल 310 मामले सामने आए, जिनमें सबसे ज्यादा उत्तरप्रदेश में 186, मध्यप्रदेश में 53 और दिल्ली में 27 मामले शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट जारी कर चुका है गाइडलाइन्स...
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने एसिड अटैक के पीड़ितों को मेडिकल सुविधा, मुआवजा और पुर्नवास के लिए गाइडलाइन जारी की थी और सारे राज्यों से हलफनामा दाखिल करके यह बताने को कहा था कि गाइडलाइन को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, केरल, मिजोरम, एसिड अटैक, Acid Attack, Keral, Mijoram, Madhya Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com