विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

सुच्चा सिंह को AAP ने पंजाब में पार्टी के संयोजक पद से हटाया, टिकट के बदले पैसे लेने का है आरोप

सुच्चा सिंह को AAP ने पंजाब में पार्टी के संयोजक पद से हटाया, टिकट के बदले पैसे लेने का है आरोप
नई दिल्ली: सुच्चा सिंह छोटेपुर को आम आदमी पार्टी ने पंजाब के संयोजक पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है साथ ही उनका मामला दो सदस्यीय अनुशासन समिति को भेज दिया है जो सभी पक्ष सुनकर अपना फैसला सुनाएगी. इस समिति में जरनैल सिंह और जसबीर होंगे.

पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की दिल्ली में करीब आधे घंटे चली बैठक के बाद आप नेता भगवंत मान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुच्चा सिंह पर लगे आरोप गंभीर हैं और हमारे पास सबूत के तौर पर एक लेटर भी है, जिसमें आरोप है कि उसकी 60 लाख की जगह 30 लाख पर बात बनी और 4 लाख दे भी दिए गए.'

हालांकि पार्टी से निलंबित किए जाने के सवाल पर मान कहा कि 'सुच्चा सिंह को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा, क्योंकि पार्टी एक संविधान के तहत चलती है और पार्टी नहीं चाहती कि उनके साथ कोई नाइंसाफी हो'

पंजाब 'आप' के कम से कम दो दर्जन नेताओं ने पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खत लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, सुच्चा सिंह छोटेपुर, पार्टी संयोजक, अनुशासन समिति, पंजाब, स्टिंग ऑपरेशन, AAP, Punjab Chief, Bribe, Suchcha Singh Chotepur, Punjab News, पंजाब न्यूज