
ममता बनर्जी ने जताया विरोध
नई दिल्ली:
मिड डे मील के लिए आधार कार्ड को जरूरी बनाने के केन्द्र के फ़ैसले का विरोध शुरू हो गया है. दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने केन्द्र के इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है. ममता बनर्जी ने इस फैसले को काफी चौंकाने वाला बताया है. टीएमसी इस मुद्दे को संसद में उठाने की तैयारी कर रही है. जहां एक ओर केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा है कि इस फैसले से किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और लेफ्ट भी इस मुद्दे पर ममता के साथ दिख रहे हैं. बनर्जी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके केन्द्र के इस फ़ैसले का विरोध करते हुए लिखा है- अब क्या नवजात शिशु को भी आधार कार्ड चाहिए? मिड डे मील, ICDS के लिए भी आधार चाहिए? अविश्वसनीय! नरेगा को भी रिहाई नहीं मिली...ग़रीबों की मदद करने के स्थान पर ग़रीब, पिछड़े हुए लोग और हमारे प्यारे बच्चों से उनका हक़ क्यों छीना जा रहा है? आधार के नाम पर गोपनियता नष्ट की जा रही है... यह एक तरह की वसूली है...यह सरकार इतनी नकारात्मक क्यों है? पूरे देश में इसका विरोध होना चाहिए.
अब क्या नवजात शिशु (0-5 वर्ष) को भी आधार कार्ड चाहिए? मिड-डे मील, ICDS के लिए भी आधार चाहिए? अविश्वसनीय! नरेगा को भी रिहाई नहीं मिली! १/३
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 4, 2017
गरीबों को मदद करने के स्थान पर गरीब, पिछड़े हुए लोग और हमारे प्यारे बच्चों से उनका हक क्यों छीना जा रहा है? २/३
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 4, 2017
वहीं केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने भी बयान जारी करके कहा है कि जब मिड डे मील स्कीम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए है तो इसमें पारदर्शिता और कुशलता लाने के लिए आधार की क्या ज़रूरत है? देश में स्कूल जाने वाले 13.6 करोड़ बच्चों में से 10.3 करोड़ बच्चों को इसका लाभ मिलता है. स्कीम में बदलाव स्कूल जाने वालों बच्चों की संख्या पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा.आधार के नाम पर गोपनीयता नष्ट की जा रही है। यह एक तरह की 'वसूली' है। यह सरकार इतनी नकारात्मक क्यों है?पूरे देश में इसका विरोध होना चाहिए। ३/३
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 4, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ममता बनर्जी, केरल, पश्चिम बंगाल, पी विजयन, मिड डे मील, आधार कार्ड, Mamata Banerjee, West Bengal, Kerala, P Vijayan, Aadhar Card