उत्तर प्रदेश के एटा जिले में फर्जी मुठभेड़ (UP Dhaba Owner Fake Encounter) में फंसाने के मामले में एक हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला एटा (Etah Police) की कोतवाली देहात पुलिस का है.पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.
ढाबा संचालक को फर्जी मुठभेड़ में फंसाने के आरोप में प्रमुख आरोपी और हेड कांस्टेबल शैलेंद्र यादव और शराब माफिया बंटू यादव को एटा-आगरा मार्ग पर एक कॉलेज के सामने से गिरफ्तार किया. कोतवाली (देहात) के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुखबिर की सूचना पर फर्जी मुठभेड़ कांड के मुख्य आरोपी और कोतवाली देहात में तैनात मुख्य आरक्षी शैलेंद्र यादव और शराब माफिया बंटू यादव को जेड एच डिग्री कॉलेज के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया है. फर्जी मुठभेड़ कांड काफी सुर्खियों में है.
गिरफ्तारी के बाद दोनों का जिला चिकित्सालय एटा में चिकित्सकीय परीक्षण कराके मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेजा गया है. घटना की जांच कर रहे सीओ अतरौली स्वदेश गुप्ता ने कहा कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक इंदेश पाल और संतोष को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. मुकदमे की जांच अलीगढ़ क्राइम ब्रांच के निरीक्षक प्रवेंद्र कुमार के हाथों में है.
गौरतलब है कि पिछले महीने पुलिसकर्मियों से खाने के पैसे मांगने पर एक ढाबे के मालिक सहित 10 लोगों को फंसाने के मामले में एक हेड कांस्टेबल और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर में हेड कांस्टेबल शैलेंद्र और अन्य के खिलाफ 10 लोगों को फंसाने का आरोप लगाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं