
तीर्थयात्रियों का आखिरी जत्था 5 अगस्त को रवाना होगा. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
40 दिनों की यह वार्षिक यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी
7 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी यात्रा
अब तक करीब 2,57,589 लाख श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने अमरनाथ में तीर्थयात्रियों पर कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की
7 अगस्त को खत्म होगी यात्रा
40 दिनों की यह वार्षिक यात्रा 29 जून से शुरू हुई थी और यह 7 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर समाप्त होगी. इसी दिन रक्षाबंधन भी है. अमरनाथ यात्रियों के लिए बालटाल और पहलगाम दोनो मार्गो पर हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं. अब तक करीब 2,57,589 लाख श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रियों पर गोलियां बरसाने वाले अबु इस्माइल को लश्कर ने दी अबु दुजाना की कुर्सी
वीडियो देखें : हमले के बाद भी कम नहीं हुआ उत्साह, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
अब तक 48 श्रद्धालुओं की मौत
तीर्थयात्री पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए 46 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग या 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. इस साल इस यात्रा के दौरान 48 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. इनमें से आठ की मौत आतंकवादी हमले में और 17 की सड़क दुर्घटना में हुई, जबकि 23 श्रद्धालुओं की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं